Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जनवरी माह में विद्युत बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के कटेंगे कुनेक्शन

उपभोक्ताओं के कटेंगे कुनेक्शन

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड द्वारा उन उपभोक्ताओं के विद्युत कुनेक्शन काट दिए जाएंगे, जिन्होंने जनवरी माह में अपने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं। यह जानकारी आज यहां प्रदेश विद्युत बोर्ड निगम लिमिटिड के सहायक अभियंता आर. विदुर ने दी।

आर. विदुर ने कहा कि काटे जाने वाले कनेक्शन की कुल संख्या 731 है। उपभोक्ताओं द्वारा जमा न करवाई गई कुल राशि 37,57,201 रुपए है। इनमें 454 घरेलू उपभोक्ता हैं। इनकी कुल राशि 21,53,940 रुपए है। कुल उपभोक्ताओं में से 247 व्यवसायिक उपभोक्ता हैं। इनकी कुल राशि 13,16,875 रुपए है। अन्य 30 उपभोक्ताओं की राशि 02,86,386 रुपए है।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: सोलन पुलिस ने नशा तस्करों की 3.5 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति की जब्त.!

उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि नोटिस मिलने पर तुरंत बिल जमा करवा दें। उन्होंने कहा कि यदि किसी उपभोक्ता को विद्युत बिल के सम्बन्ध में कोई संशय है तो उनके कार्यालय में आकर या कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-223611 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपने बिल उपभेाक्ता आईडी के माध्यम से पेटीएम, गूगल-पे, एमाजाॅन, भीम ऐप, फोन पे तथा विद्युत बोर्ड की वैबसाईट www.hpsebl.in पर भी जमा करवा सकते हैं।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल