Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

नया नगर में एक व्यक्ति से 960 ग्राम चरस बरामद, मामला दर्ज

arest, Mandi News

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने पुलिस थाना धर्मपुर के तहत नया नगर में एक व्यक्ति से 960 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स शिमला की टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह के नेतृत्व में नया नगर सडक पर मौजूद थी तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि राकेश कुमार नया नगर में दर्जी का काम करता है। तथा शिव मन्दिर के आस पास लोगों को चरस बेचने का व्यापार कर रहा है।

अगर राकेश कुमार को इसी समय पकडा जाए तो उसके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद हो सकती है। सूचना के बाद जैसे ही पुलिस टीम शिव मंदिर के पास पहुंची तो राकेश कुमार धीरे धीरे पंगडंडी से नया नगर शिव मंदिर की तरफ नीचे से उपर की तरफ अपने दाहिने हाथ मे एक कैरी बैग उठाए आ रहा था, जो रेडिंग पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। गवाहों की मौजूदगी में तलाशी के दौरान राकेश कुमार के कब्जा से 960 ग्राम चरस बरामद की गई। इस सदंर्भ में पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग अधीन धारा 20 ND&PS ACT में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  सोलन: शास्त्री व भाषा अध्यापक की बैच बाइज़ भर्ती के लिए 04 मार्च को काउंसलिंग
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment