Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

नालागढ़: पत्नी के पुराने प्रेमी की पति ने बेरहमी से की हत्या,3 गिरफ्तार

नालागढ़ः सड़क के किनारे बोरे में मिला युवक का शव

नालागढ़ की कसम्बोवाल में बीते दिनों बोरे में युवक की लाश मिलने के मामले को सुलझाने में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है| पुलिस ने हत्या के इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है| हत्या का यह मामला प्रेम प्रसंग से जुडा हुआ है जिसका खुलासा पुलिस जाँच में हुआ है| मिली जानकारी मुताबिक कसम्बोवाल गांव में सड़क किनारे फेंके गए शव की पहचान नरेंद्र सलूनी चंबा निवासी के रूप में हुई|
प्राप्त जानकारी अनुसार युवक चालक का काम करता था|

जानकारी के अनुसार, युवक नरेंद्र कुमार का एक आरोपी की पत्नी के साथ पुराने प्रेम संबंध थे| इसका पता चलते ही पति ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर प्लान बनाया और नरेंद्र कुमार को बड़ी बेरहमी से मारकर कसम्बोवाल गांव के पास सड़क किनारे बोरे में डालकर फेंक दिया और मौके से फरार हो गए|

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज बीबीएन के दौरे पर ,हिमुडा परिसर बद्दी में करेंगे जनसभा को सम्बोधित

इसके बाद कसम्बोवाल गांव के पास सड़क किनारे शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम शिमला से बुलाकर मामले से जुड़े तथ्य एकत्रित किए और कुछ ही दिनों की तफ्तीश के बाद आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया|डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है|

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल