Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

परवाणू: कोटि से इनोवा कार व पैसे लुट कर भागने वाले शातिरों को पुलिस ने दबोचा

परवाणू: कोटि से इनोवा कार व पैसे लुट कर भागने वाले शातिरों को पुलिस ने दबोचा

परवाणू|
परवाणू पुलिस ने दो महिलाओं की हत्या की गुत्थी सुलझाने के बाद अब एक और कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने परवाणू के कोटि के पास से इनोवा कार छीन कर भागने वाले शातिरों को पंजाब के लुधियाना शहर से मंगलवार शाम गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने की है। जानकारी अनुसार शातिरों को पड्कने के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। पकडे गए सभी आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं तथा एक ही परिवार से सम्बंधित हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार एएसआई जागीर सिंह की नेतृत्व में पुलिस के 7 सदस्यों की टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर पजाब में दबिश दी और आरोपियों को दबोचा। पुलिस ने आरोपियों से इनोवा कार नंबर एचपी02M-0552 तथा वारदात में इस्तेमाल दुपटा तथा मोबाइल बरामद किये हैं।

इसे भी पढ़ें:  Jobs: विदेशों में नौकरी के इच्छुक आवेदक गूगल शीट के माध्यम से करवाएं पंजीकरण

आरोपितों की पहचान जोशील पुत्र राकेश कुमार सरूपनगर, सलीम टाबरी लुधियाना पंजाब, आरती, व राजन पुत्र अशोक कुमार अहमदपुर जिला कपूरथला पंजाब के तौर पर हुई है। इनमे चौथी आरोपित रूपा पत्नी जोशील जो की पुलिस के हाथ नहीं लगी है। उसकी तलाश में पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।

थाना प्रभारी दयाराम ने बताया कि यह परिवार पहले भी विभिन्न शहरों में इस तरह की चोरियों को अंजाम दे चुका हैं। बता दें कि 10 फरवरी को आरोपी सोलन के होटल में ठहरे हुए थे। आरोपितों ने उस दिन देउंघाट से चंडीगढ़ के लिए इनोवा कार बुक की थी। जब यह कोटि के पास पहुंचे तो इन्होने ड्राइवर देसराज के सिर पर बोतल मारी उसके बाद कार व पैसे छीन कर मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आरोपितों को आज कसौली कोर्ट में पेश किया जायेगा तथा माननीय न्यायालय द्वारा दिए आदेशों के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  Fresher Jobs Solan: 2 सितंबर को 39 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment