Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

परवाणू नगर परिषद ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

अमित ठाकुर | परवाणू
हिमाचल में तमाम चुनौतियों के बाद भी प्रदेश भर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर तिरंगा फहराकर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ! इसी कड़ी में परवाणू में भी सुरक्षा इंतज़ामों के बीच सहायक आयुक्त गौरव महाजन द्वारा तिरंगा फहराकर व् राष्ट्रीयगान से कार्यक्रम आगाज़ किया गया ! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने शिरकत की ! इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत सुना कर समां बांधा जिसपर सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने उनकी प्रशंसा की ! स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सहायक आयुक्त गौरव महाजन ने अपने सम्बोधन में कहा की हमारा देश हमेशा चुनौतियों लड़ता आया है तथा आज भी हम ऐसी चुनौतियों का सामना करने को तैयार हैं ! उन्होंने कहा की देशविरोधी ताकतें देश के विकास में बाधा डालने का प्रयास करती हैं परन्तु हम हर बाधा को दूर कर हर परिस्थिति का सामना करेंगे ! आयोजित कार्यक्रम में शहर की सामाजिक संस्थाओं व् कोविड योद्धाओं को सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर सहायक आयुक्त कार्यालय से कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार , नगर परिषद् अध्यक्ष निशा शर्मा , उपाध्यक्ष सोनिया शर्मा , पार्षद मोनिशा शर्मा , समाज सेवी सतीश बेरी , पार्षद लखविंदर सिंह, पार्षद रणजीत ठाकुर, पूर्व पार्षद संजय यादव , पूर्व अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा, मनोनीत पार्षद ,विनोद ठाकुर, विनीत गोयल, रामध्यान सिंह व् राजकुमार , पूर्व पार्षद राजेश शर्मा व् अन्य लोग मौजूद रहे !
मुख्य समाजसेवियों को भूल ख़ास संस्थाओं को किया सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहाँ रोटरी क्लब, मानव कल्याण सभा, व् लेडीज क्लब परवाणू को सम्मानित किया गया वहीँ शहर में प्राथमिकता से समाजसेवा के कार्यों में अपना योगदान देने वाले समाजसेवियों को भी भूली नगर परिषद ! हाल ही में शहर में नव निर्मित क्लब लायंस क्लब (गोल्ड ) एवं लायंस क्लब कालका परवाणू द्वारा लॉकडाउन व् लॉकडाउन के बाद नगरपरिषद पुलिस विभाग व् ईएसआई अस्पताल को कई सुविधाएँ उपलब्ध करवाई मगर उनका जिक्र तक नहीं किया गया ! ऐसे ही कई समाज सेवी संगठन द्वारा लॉकडाउन के दौरान तथा उसके बाद भी शहर में बेसहारा पशुओं को भोजन, मछलियों के लिए पानी की व्यवस्था समय समय पर गरीबों के लिए लंगर का प्रबंध बिना किसी प्रशासनिक मदद के करने के बाद भी कुछ सामाजिक संगठनों को दरकिनार कर अपनों को खुश करते नज़र आये !

इसे भी पढ़ें:  पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हुआ देवभूमि क्षत्रिय संगठन :- रूमित सिंह ठाकुर
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment