Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

परवाणू: पर्यटकों को फ़िर करना पड़ा भारी जाम का सामना, भारी जाम के कारण टोल वालों से हुई बहस

परवाणू: पर्यटकों को फ़िर करना पड़ा भारी जाम का सामना, भारी जाम के कारण टोल वालों से हुई बहस

अमित ठाकुर|
परवाणू में रविवार को जाम के चलते पर्यटकों को लगभग 2 किलोमीटर लम्बे जाम का सामना करना पड़ा तथा पुलिस को भी जाम को सुचारु करने में घंटों मुशकत करनी पड़ी| इस सिलसिले में स्थिति का निरिक्षण के लिए सोलन एस पी अभिषेक यादव सोमवार शाम स्वयं परवाणू के टीटीआर चौक पहुंचे | यहाँ उन्होंने पुलिस कर्मचारियों से जाम कि स्थिति से निपटने के लिए विचार विमर्श किया तथा कुछ मुख्य कारणों पर बातचीत क|

एसपी अभिषेक यादव से बातचीत पर उन्होंने बताया की रविवार को लगे जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है व् हमारा प्रयास है की ऐसी स्थिति से निपटने के लिए नई रणनीति पर काम किया जाये| अभिषेक ने कहा की हिमाचल में रोजाना लगभग तीन से चार हजार वाहन प्रवेश करते हैं तथा वीकेंड पर यह संख्या 7 से 8 हजार तक पहुंच जाती है| उन्होंने कहा की इस मामले में हाइवे अथॉरिटी से भी बात की गयी है तथा सनवारा टोल पाल्ज़ा वालों से भी इस बारे में चर्चा हुई है|

इसे भी पढ़ें:  बंगाल हिंसा को लेकर परवाणू भाजपा द्वारा किया गया रोष प्रदर्शन, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

यादव ने कहा की फोरलेन का काम अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है तथा वीकेंड पर ट्रैफिक फ्लो बढ़ने के कारण शिमला की ओर जाने वाले पर्यटकों को जाम का सामना करना पड़ता है| सनवारा टोल पर लगने वाले जाम की बात पर सहमति जताते हुए उन्होंने कहा की सनवारा टोल पर वाहन काफी धीमी गति से पार हो रहे हैं और यह भी जाम लगने की एक वजह है| परन्तु टोल का कुछ हिस्सा अभी निर्माणाधीन होने के चलते यह समस्या आ रही है काम पूरा होते ही ट्रैफिक जाम से काफी राहत मिल सकेगी| एसपी ने कहा की हम सभी सम्बंधित विभागों से सम्पर्क कर रहे हैं ताकि ट्रैफिक को सुचारु रूप से चलाया जा सके व हिमाचल में आने वाले पर्यटकों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े !

इसे भी पढ़ें:  परवाणू वासियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं सरकारी प्रशासन व नगर परिषद
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल