Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

परवाणू पुलिस ने कार से टायर व बैटरी चोरी के मामले में शिमला के दो लोगों को किया गिरफ्तार

arest, Mandi News

अमित ठाकुर | परवाणू
पुलिस थाना परवाणू की टीम ने चोरी की एक घटना में शामिल शिमला जिला के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है| पकडे गए दो व्यक्तियों की पहचान अवतार सिंह (आयु 48 वर्ष) पुत्र लायक राम निवासी गांव व डाकघर फागू तहसील ठियोग जिला शिमला व विक्की (आयु 31 वर्ष) पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांव मथोट वगैन छैला जिला शिमला के तौर पर हुई है| पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है|

मिली जानकारी मुताबिक थाना परवाणु में 10 नवम्बर को अनिल कुमार पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गांव व डा0 पिरथीपुर, तहसील घनारी जिला ऊना व नरेश गांव शांवली डाकघर नयाग्राम तहसील कसौली जिला सोलन के ब्यान पर चोरी का मामला दर्ज किया गया|

इसे भी पढ़ें:  हिन्दू मन्दिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करें हिमाचल सरकार : नीरज दौनेरिया

अनिल कुमार ने जानकारी दी की मोक्ष हिमालयन रेसोर्ट बनासर में कार्य करता है एवं आजकल गांव शांवली में किराए के मकान मे रहता है। दिनांक 9/11/2021 को इसने अपनी जाइलो कार न० HR38Q- 6274 को अपने मकान से कुछ दूरी पर सड़क किनारे गांव शांवली में खड़ा किया था। दिनांक 10/11/2021 को जब यह सुबह अपनी गाड़ी के पास आया तो इसकी कार के बाईं साईड का शीशा टूटा हुआ था गाड़ी को अंदर से देखने पर पाया कि इसकी गाड़ी की बेटरी व डिक्की मे रखा टायर भी गायब था| इसने इसकी सूचना आस पास गांव के अन्य लोगों को भी दी।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: हिमाचल में छात्राओं से अभद्र व्यवहार का आरोपी फिजिक्स शिक्षक नौकरी से हटाया गया

सूचना के पश्चात इसे स्थानीय गांव के एक व्यक्ति दीपक शर्मा ने फोन करके बतलाया कि भोजनगर को जाती सड़क पर एक आल्टो कार न० HP63C-1265 में चोरी हुई बेटरी व टायर हैं जिस सूचना पर यह तुरंत मौका पर पहुंचा जहाँ इसने अपनी बेटरी व टायर की पहचान कर ली, जो इसकी थी उपरोक्त आल्टो गाड़ी में दो युवक अवतार सिंह पुत्र लायक राम निवासी गांव व डाकघर फागू तहसील ठियोग जिला शिमला व विक्की पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांव मथोट वगैन छैला जिला शिमला मौजूद थे जिन्होंने इसकी गाडी से बैटरी व टायर चुराए है| इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई| पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है आगामी कार्रवाई अमला में ली जा रही है| परवाणू के डीएसपी योगेश रोल्टा ने इसकी पुस्ती की है|

इसे भी पढ़ें:  Solan News: शिकार के दौरान गोली लगने से युवक की मौत, आरोपितों ने सिर काट कर लाश को ठिकाने लगाया
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल