Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

परवाणू में करोना के चलते तहसीलदार मदन मोहन शर्मा को उपलब्ध करवाए स्ट्रिमर

परवाणू में करोना के चलते तहसीलदार मदन मोहन शर्मा को उपलब्ध करवाए स्ट्रिमर

अमित ठाकुर – परवाणू
करोना के चलते जहां व्यापारी कालाबाजारी कर रहे है वही एक ऐसी संस्था भी है जो निःस्वार्थ भाव से जन सेवा में लगी हुई है ! करोना महामारी के चलते परवाणू में किसी भी प्रकार की परेशानी चाहे वह राशन संबंधी हो या स्वास्थ्य संबंधी एवं स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों की आवश्यकता हो तो यह संस्था सर्व प्रथम आगे आती है और जनता व स्थानीय अधिकारियो की मदद करती है !

परवाणू में लॉयन क्लब द्वारा तहसीलदार मदन मोहन शर्मा को लॉयन क्लब के अध्यक्ष तरुण गर्ग व पदाधिकारियों ने मिल कर जन सेवा के लिए स्ट्रिमर उपलब्ध करवाए !
लॉयन क्लब के अध्यक्ष तरुण गर्ग ने बताया की आज जो करोना के कारण हालात उत्पन्ऩ हुए है उन हालातों में इँसान इँसानियत भूल गया है कई व्यापारियों ने करोना सम्बन्धित दवाओं और उपकरणों की कालाबाजारी शुरू कर दी है जो चीज़ 100 रुपये की आती है आज उसे 10 गुना दाम लेकर 1000 रुपए में बेचा जा रहा है ! आज इँसानियत लगभग ख़त्म होती जा रही है ! तरुण गर्ग ने बताया कि हम फ़ोन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जनता की मदद कर रहे है ! यदि लोगों को किसी भी प्रकार की मदद चाहीए होती है तो वह उन्हें मोबाइल नंबर के माध्यम से या सोशियल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर सकते है !

इसे भी पढ़ें:  कसौली में आप ने चलाया सदस्यता अभियान

लॉयन क्लब के अध्यक्ष तरुण गर्ग ने अपने वक्तव्य में बताया की आज तहसीलदार परमाणु मदन मोहन शर्मा को लॉयंस क्लब एवं गणपति स्टोर द्वारा स्ट्रीमर उपलब्ध कराए गए ! तरुण गर्ग ने कहा यदि कोई कोविड-19 से संक्रमित है और उसको स्ट्रिमर की आवश्यकता है तो वह तहसीलदार दफ़्तर जाकर से ले सकता है और यदि उसे तब भी स्ट्रिमर नहीं मिल पाता है तो उसे आपातकाल स्थिति में गणपति जनरल स्टोर द्वारा यह उपलब्ध करा दिया जाएगा !
तहसीलदार मदन मोहन शर्मा ने स्ट्रिमर उपलब्ध करवाने के लिए लॉयंस क्लब एवं तरुण गर्ग का धन्यवाद किया !
इस मौके पर तहसीलदार मदन मोहन शर्मा लॉयन क्लब के अध्यक्ष तरुण गर्ग, सचिन गोयल, राहुल अत्री, नरेश शर्मा मौजुद रहे !

इसे भी पढ़ें:  बद्दी में ट्यूशन से लौट रही नाबालिग को अगवा कर की छेड़छाड़ व मारपीट, मामला दर्ज
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल