Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

परवाणू से चोरी पिकअप कालका से बरामद

अमित ठाकुर | परवाणू
परवाणू पुलिस की मुस्तैदी से परवाणू से चोरी हुई पिकअप 24 घंटे के अंदर कालका से बरामद की गयी !
प्राप्त जानकारी के अनुसार 09 अगस्त को थाना परवाणु में संतोष कुमार निवासी गांव कोटी नजद वैष्णो माता मन्दिर डा. जाबली तहसील कसौली जिला सोलन के शिकायत पत्र पर चोरी का मामला दर्ज किया गया था !

शिकायत में संतोष ने बताया कि 08 अगस्त को को इसकी महिंद्रा पिक अप गाड़ी न. एच.पी 15 -4586 जो की शाम को मकान के आगे खड़ी थी । परन्तु अगली सुबह जब वह उठा तो महिंद्रा पिकअप वहां पर नहीं थी ! अपनी ओर खोजबीन के बाद भी पिकअप नहीं मिली तो संतोष ने थाना परवाणू में चोरी की शिकायत दर्ज करा दी ! पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू की व् चोरी हुई पिकअप को पडोसी राज्य के शहर कालका से बरामद किया है !

इसे भी पढ़ें:  सोलन : कोविड-19 से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण अभियान 17 अगस्त तक

मामले की पुष्टि करते हुए डी.एस.पी. योगेश रोल्टा ने बताया चोरी हुई पिकअप कालका के काली माता मंदिर से बरामद कर ली गयी है पुलिस की तफ्तीश अभी जारी है और इस में जो भी दोषी पाया जाता है उसके ख़िलाफ़ कानूनन कार्यवाही की जाएगी !

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल