अमित ठाकुर/परवाणू
भारतीय जनता पार्टी परवाणू ने आज महिला आयोग अध्यक्षा डॉ डेज़ी ठाकुर के नेतृत्व में कोरोना से सुरक्षा में सेवा देने वाले फ्रंट लाइन वॉरियर्स के तौर पर कार्यरत पुलिसकर्मियों को, उनकी सुरक्षा में सबसे अधिक प्रभावी वस्तुएं मास्क और सैनेताज़र भेंट किये।इस कार्यक्रम को कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करते हुए किया गया । इसमें मास्क और सनेटीज़र की बोतल थाना प्रभारी के साथ सीमित पुलिसकर्मियों को सौपी जो अपने स्टाफ में स्वम् वितरित करेगे।
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आई टी विकास सेठ ने बताया कि इस अवसर पर डॉ डेज़ी ठाकुर ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद प्रारंभ से ही भारतीय जनता पार्टी के सदस्य ,महिला मोर्चा के सदस्य ,युवा मोर्चा के सदस्य सेवा कार्य मे लगे हुए है। जिसमे मास्क, सैनटीज़र से लेकर मरीज के परिवार के लिए भोजन तक की सेवा जुड़ी हुई है और ये सेवा कार्य तब तक सतत रूप से जारी रहेगा जब तक इस महामारी पर हमारा प्रदेश ,हमारा शहर जीत हासिल नहीं कर लेता। इस अवसर पर भाजपा प्रभारी अवतार जामवाल, केवल कृष्ण, जिला परिषद सदस्य दर्पना ठाकुर, पार्षद किरण चौहान उपस्थिति रहे।












