Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बद्दी: बिलांवाली में कूड़े में मिला महिला का कटा हुआ सर,फैली सनसनी,,,जांच में जुटी पुलिस

बद्दी के बिलांवाली में कूड़े में मिला महिला का कटा हुआ सर मिलने से फैली सनसनी,,,, जांच में जुटी पुलिस।

प्रजासत्ता|
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के बिलावाली गांव के समीप कूड़े के ढेर में एक महिला का धड़ से अलग सिर बरामद होने की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। सूचना मिलते ही डीएसपी नवदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। फिलहाल मरने वाली महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

मिली जानकारी के मुताबिक एक फैक्टरी के कामगारों ने सबसे पहले कूड़े के ढेर में महिला के सिर को देखा। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने महिला के शरीर के दूसरे हिस्से की तलाश भी शुरू कर दी है । आसपास के इलाके में सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है ।

इसे भी पढ़ें:  अर्की में आयोजित स्वास्थ्य मेले में की गई 647 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच

उधर, बद्दी के एसपी रोहित मालपानी ने महिला का सिर, धड़ से अलग बरामद होने की पुष्टि की है। एसपी ने कहा कि धड़ से सिर के अलग होने के कई कारण हो सकते हैं। कटा है या नही यह कह पाना अभी सम्भव नही है फ़िलहाल मामले की जाँच जारी है पोस्टमार्टम व फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment