Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बद्दी में झुग्गियों में लगी भीषण आग, एक महिला भी झुलसी

बद्दी में चालक की जल्दबाजी से पेट्रोल पंप में भड़की आग

बद्दी|
औधोगिक क्षेत्र बद्दी के किशनपुरा स्थित फौजी कॉलोनी में झुग्गियों में आग लग गई, जिसमें एक महिला झुलस गई है। आगजनी में 3 परिवारों को 5 लाख का नुक़सान हुआ, जबकि 7 लाख की संपत्ति को बचाया गया है।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर क़ाबू पाना शुरू किया। अब विभाग आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटा हुआ है। घायल महिला की पहचान राम देवी पत्नी मुन्ना लाल निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।

फ़ायर ऑफ़िसर जेपी सिंह ने बताया कि झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मौक़े पर टीम के साथ पहुंचे और आग पर क़ाबू पाया। झुग्गियों के जलने से 5 लाख का नुक़सान हुआ और 7 लाख की संपत्ति को जलने से बचाया गया।

इसे भी पढ़ें:  कई नौकरीयां त्याग कर IAS बनी कृतिका कुल्हरी, अब सोलन की कलेक्टर बनकर करेगी जनता व देश की सेवा
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल