Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बद्दी में 2 घंटे हुई बारिश ने खोली नगर परिषद बद्दी के विकास के दावों की पोल,

बद्दी में 2 घंटे हुई बारिश ने खोली नगर परिषद बद्दी के विकास के दावों की पोल,

राहुल|बद्दी
बीबीएन के बद्दी में 2 घंटे हुई बारिश ने नगर परिषद बद्दी की पोल खोल दी है ।नगर परिषद बददी सफाई की दावे करता है लेकिन सिर्फ 2 घंटे की मूसलाधार बारिश ने बददी बाजार को जलमग्न कर दिया। नगर व्यापार मंडल की लगभग दो दर्जन दुकानों में पानी घुस गया। जिससे दुकानदारों का लाखों का नुकसान हो गया।


दुकानदारों ने कहा कि हर वर्ष बरसात के मौसम में इस समस्या का सामना करना पड़ता है हमने कई बार नगर परिषद को कहा है लेकिन नगर परिषद की नींद नहीं खुल रही है। उधर व्यापार मंडल के प्रधान प्रवीण कौशल ने बताया कि भारी बारिश के कारण पानी दुकानों में घुस गया है इसका जिम्मेवार नगर परिषद है। क्योंकि नगर परिषद बददी समय पर नालियों की सफाई नहीं करता जिसके कारण नालियों में गंदगी जमा हो जाती है और सारा पानी सड़क पर आ जाता है और सड़क से नाली दुकानों में घुस जाता है जिससे दुकानदारों का लाखों का नुकसान हो गया है

इसे भी पढ़ें:  Solan News: नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 90 करोड़ रुपये की परियोजनाएं की समर्पित
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment