Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

लायंस क्लब परवाणू कालका द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

अमित ठाकुर
परवाणू में आज ब्लड डोनेशन केम्प का आयोजन किया गया जिसमें बहुत लोगों ने आकर रक्तदान किया !
लायंस क्लब परवाणू कालका ने आज एन ए सी कम्युनिटी हॉल में वोइलेंट्री ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया । कोरोना के कारण लगभग सभी अस्पतालों में ब्लड की भारी कमी चल रही है जिस कारण लायंस क्लब परवाणू कालका के ऊपर दबाव भी था व मानवीयता के लिए अधिक से अधिक संख्या में ब्लड यूनिट एकत्रित करके दिए जाएं । इस कार्य में पीजीआई की ब्लड कलेक्शन यूनिट परवाणू पहुँची । लायंस क्लब के आहवाहन पर परवाणू के लगभग सभी औधोगिक संस्थानों ने पूर्ण उत्साह से कैम्प में भाग लिया और अपने कर्मचारियों , अधिकारियो को रक्तदान के लिए प्रेरित कर कैम्प में भेजा । आज कुल 144 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।सबसे अधिक 50 यूनिट केपको इंटरनेशनल से एकत्रित किये। इस आयोजन में परवाणू क्षेत्र के DSP योगेश रोल्टा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे । लायंस क्लब जनपद की ओर से बिशेष अतिथि के तौर पर जनपद कोषाध्यक्ष आर.एन गंजु, रीजन चैयरपर्सन कमल विग, सुफल सूद, सुखदेव सिंह ने शिरकत की । इस अवसर पर लायंस क्लब परवाणू कालका की ओर से प्रेसीडेंट समिन्दर गर्ग, विनीत गोयल-जनपद सेक्रेटरी, विकास सेठ, राजेश गुप्ता, केतन पटेल, अच्छे लाल कुशवाह, राजीव अग्रवाल एवं पवन शर्मा उपस्थिति रहे।

इसे भी पढ़ें:  पर्यटक नगरी कसौली में नई मार्केट को बनाने की योजना पर होगा काम, प्रभावितों के साथ स्थानीय लोगों को भी मिलेगा रोजगार
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल