Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

विकास के नाम पर परवाणू की जनता को कई वर्षों से अंधेरे में रखा जा रहा

विकास के नाम पर परवाणू की जनता को रखा जा रहा अंधेरे में

अमित ठाकुर | परवाणू
परवाणू में विकास के नाम पर पिछले कई वर्षों से जनता अँधेरे में रखा जाता रहा है! आये वर्ष परवाणू में सेब सीजन के दौरान व्यापारियों,एपीएमसी, एचपीएमसी व अन्य विभागों की कमाई का सिलसिला भी शुरू हो जाता है| ऐसे में परवाणू के वातावरण को प्रदूषित करने वाले कारकों की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता| परवाणू में विकास व स्वच्छता का गीत गाने वाली नगर परिषद भी आँख कान मूंद कर बैठी है|

कार्यवाही के नाम पर विभागों के पास सिवाय चालान के और कोई हल नहीं है और चालान भी मजबूरन बड़ा किया जाये तो भी इसमें केवल बागवानों का नुक्सान होता है| हैरानी की बात है की पिछले करीब 15 वर्षों से यह समस्या ज्यों की त्यों चली आ रही है और किसी भी विभाग के पास इसको आज तक कोई स्थायी हल नहीं निकाला गया है|

इसे भी पढ़ें:  दोस्त के साथ बर्थडे मनाने आई हरियाणा की युवती से परवाणू के निजी होटल में सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

उच्चकोटि के अधिकारीयों व मंत्रियों के होते भी परवाणू की इस समस्या पर पूरे प्रदेश के हाथ लगभग खड़े हैं| इस समस्या के चलते स्थानीय लोगों को गंदगी व बदबू का सामना करना पड़ता है जिस बारे में उनकी कोई सुनवाई कहीं नहीं हो रही है| ऐसे में अपनी परेशानी सोशल मिडिया के सहारे सरकार तक पहुँचाने का प्रयास करते हैं ऐसे में उन पर पोस्ट हटाने का दबाव भी बनाया जाता है|

हालाँकि माननीय स्वाथ्य एवं कल्याण मंत्री अक्सर परवाणू के दौरे पर रहते हैं परन्तु शायद उन्हें उनकी लक्ज़री गाड़ी से बाहर कुछ नज़र नहीं आता व किसी प्रकार की बदबू उनकी गाड़ी के अंदर तक नहीं जाती| हालाँकि वीरवार को भी मंत्री जी एक कार्यक्रम के उपलक्ष में परवाणू दौरे पर थे जहाँ लोगों ने उन्हें अपनी समस्या बताई जिस पर एक बार फिर मंत्री जी की ओर से उन्हें हर बार की तरह पूर्ण आश्वासन दे दिया गया|

इसे भी पढ़ें:  Kasauli International Public School Sanwara में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

सड़क किनारे खड़े वाहनों का चालान किया जा रहा है साथ ही ट्रैफिक को सुचारु रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी भी तैनात किये गए हैं|
योगेश रोल्टा (डीएसपी परवाणू).

टर्मिनल मंडी में निर्माणकार्य के चलते सेब के लदान के लिए शहर में कोई स्थान नहीं है लिहाजा सड़क के किनारे खड़े वाहनों का चालान किया जाता है| इस समस्या से निपटने के लिए शहर से बाहर स्थान चिन्हित किये जा रहे हैं जल्द ही इन्हे स्थानांतरित कर दिया जायेगा|
ललित कुमार (कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद् परवाणू)

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment