Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

विधायक होशियार सिंह का दाड़लाघाट में किया घेराव, मांगनी पड़ी माफी

दरअसल, उन्होंने प्रदेश में बंद हुए सीमेंट उद्योग के लिए ट्रांसपोर्टरों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था की ये सब ट्रांसपोर्ट यूनियन की मनमानी चलते हुए है। ऐसे में जब मंगलवार को विधयक का काफिला देहरा से शिमला की और जा रहा था तो दाड़लाघाट में ट्रक ऑपरेटरों ने उनका घेराव करते हुए उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। ट्रक ऑपरेटरों का हुजूम देख देहरा के विधायक होशियार सिंह ने भी अपने बयान के लिए उनसे माफी मांगी।

ट्रक ऑपरेटरों की घेराबंदी के बाद विधायक होशियार सिंह ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए बयान को से नाराज़ ट्रक ऑपरेटरों ने देहरा के
विधायक होशियार सिंह का दाड़लाघाट में घेराव किया।

दरअसल देहरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक होशियार सिंह को एक निजी चैनल को इंटरव्य देते हुए कहा कि प्रदेश में बंद हुए सीमेंट उद्योग के लिए ट्रांसपोर्टरों को जिम्मेदार है। उन्होंने कहा था की ये सब ट्रांसपोर्ट यूनियन की मनमानी चलते हुए है। ऐसे में जब मंगलवार को विधायक का काफिला देहरा से शिमला की और जा रहा था तो दाड़लाघाट में ट्रक ऑपरेटरों ने उनका घेराव करते हुए उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। ट्रक ऑपरेटरों का हुजूम देख देहरा के विधायक होशियार सिंह ने भी अपने बयान के लिए उनसे माफी मांगी।

इसे भी पढ़ें:  बद्दी: बीती रात बारिश के चलते पुरानी सब्जी मंडी के आसपास दुकानों में घुसा पानी

बाघल लैण्डलूजर के पूर्व प्रधान रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि देहरा के विधायक होशियार सिंह का एक बयान बीते दिनों खूब वायरल हुआ। जिसमें उन्होंने कहा था कि हिमाचल के ट्रक ऑपरेटर उद्योगपतियों को लूटते हैं। जहां 25 रुपये किराया बनता है, वहां 70 रुपये लेते हैं और उद्योगपतियों को यहां से पलायन करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विधायक का ये बयान बेतुका था। इसी को लेकर दाड़लाघाट के ट्रक ऑपरेटरों में उनके प्रति काफी रोष था। ट्रक ऑपरेटर आक्रोश रैली निकाल रहे थे, इसी दौरान विधायक का घेराव हुआ। घेराबंदी के बाद विधायक ने माफी मांगी और आश्वासन देते हुए कहा कि वे ऑपरेटरों की आवाज को विधानसभा में उठाएंगे।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: शिकार के दौरान गोली लगने से युवक की मौत, आरोपितों ने सिर काट कर लाश को ठिकाने लगाया
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल