Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सवारी को लेकर टेक्सी चालकों में झगड़ा एक के तोड़े दाँत

अमित ठाकुर | परवाणू
परवाणू में सवारियों को ले कर टेक्सी चालकों में हुए झगडे में एक टेक्सी चालक के दांत टूटने का मामला संज्ञान में आया है ! जानकारी के अनुसार संजीव (37 ) पुत्र प्रेम नाथ निवासी गांव टिपरा, देवी शंकर कॉलोनी तहसील कालका जिला पंचकूला हरियाणा ने परवाणू थाना में शिकायत दर्ज कराई ! शिकायत में उसने बताया की वह सिरमौर चौक पर अपनी टैम्पो ट्रैवलर न. पीबी 01 बी 3071 में सवारियों के लिए खड़ा था जहाँ पप्पू अपनी गाड़ी एचपी 01 एस 1070 के साथ मौजूद था ! पप्पू ने सवारियों को लेकर उस से बहस की जिस से वह वहां से ऊपर की और जाने लगा जिस पर पप्पू के बेटे उत्तम सोनकर ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट शुरु कर दी । इस मारपीट से इसके दांत टूट गए तथा यह अपने ईलाज के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणु पहुंचा । पुलिस ने धरा 341 ,323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है !

इसे भी पढ़ें:  Solan: नालागढ़ में दो युवकों से बरामद हुई अवैध 32 mm पिस्तौल, पुलिस ने दर्ज किया मामला..!
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल