Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

साधुपुल में कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन की पर्यटक उड़ा रहे धज्जियां, सरेआम धूम्रपान और शराब सेवन

साधुपुल में कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन की पर्यटक उड़ा रहे धज्जियां, सरेआम धूम्रपान और शराब सेवन -बेख़बर प्रशासन, हैडिंग में मनमाने रेट,बदहाल शौचालय

प्रजासत्ता ब्यूरो|
हिमाचल प्रदेश में भी लॉकडाउन में ढील के बाद से राज्य में पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ गई| सरकार की ओर से सभी लोगों के लिए बिना कोरोना रिपोर्ट सीमाएं खोलने के बाद प्रदेश में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटने लगा है| राजधानी शिमला, पर्यटन नगरी कसौली व चायल में में काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहें हैं। पर्यटकों की आमद बढ़ने के साथ ही अब कोरोना के फैलने का खतरा भी बढ़ने लगा है| बता दें कि अभी कोरोना की दुसरी लहर से थोड़ी रहत मिली है लेकिन जिस तरह पर्यटक हिमाचल में आने पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं उससे ऐसा लगता है कि कोरोना की तीसरी लहर जल्द ही हिमाचल का रुख करेगी|

इसे भी पढ़ें:  Solan News: नकली सीबीआई अफसर बनकर कर रहे थे गाड़ियों की चेकिंग, शिकायत के बाद पुलिस ने दबोचा

यह तस्वीरें सोलन जिला के साधुपुल के पास अश्वनी खड्ड की है| तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह कोरोना के नियमों को ताक में रखकर पर्यटकों द्वारा हुड़दंग मचाया जा रहा है न किसी ने मास्क लगाना जरूरी समझा न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया। बल्कि सरेआम शराब और धूम्रपान करते हुए पर्यटक देखे गये, खाने के समान की पैकिंग वेस्टेज, बिसलेरी की बोतलें, शराब की बोतलें और रैपर उसी पानी में फेंकी जा रही हैं। जबकि प्रशासन की ओर से इस पर कोई ध्यान नही दिया| जिससे कोरोना बढ़ने के साथ-साथ जलप्रदूषण और आसपास का वातावरण भी गंदा हो रहा है| बता दें के सोलन शहर के लिए पिने के पानी की स्पलाई भी इसी पानी से होती है|

इसे भी पढ़ें:  कसौली: मशरूम खाने से एक व्यक्ति की मौत, तीन की हालत गंभीर


शौचालय की दशा भी बदहाल
यहा शौचालय की दशा यह है कि महिला शौचालय इतना गन्दा है जिसे पर्यटक महिलाएं इस्तेमाल नहीं करना चाह रही थी और पानी की व्यवस्था भी नहीं थी। दूसरी तरफ पुरुष शौचालय पर लगा था ताला, पुरुष पर्यटकों का कहना था की हर चीज़ के दुगने दाम देने के बाबजूद शौचालय की व्यवस्था तक नहीं है।

पर्यटकों से बसूले जा रहे मनमाने दाम
पर्यटकों की बढती आवाजाही से स्थानीय दुकानदारों ने भी मनमाने रेट बसूलने शुरू कर दिए हैं|
दस रुपये की मैगी 80 से 100 रुपये के दाम में बेची जा रही, कोल्ड ड्रिंक के भी मनमाने रेट बसूले का रहे हैं। आस-पास छोटी दुकानों की कमी है जिसके कारण एक ही जगह से खाने का सामान लेने पर पर्यटक हाईं मजबूर।

इसे भी पढ़ें:  लोगों की मेहनत का पैसा व सरकार का करोड़ों रुपया हो रहा मिटटी :- सतीश बैरी

बता दें कि जैसे शिमला पुलिस अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए पर्यटकों को मास्क लगाने और कोरोना के लिए जारी नियमों को लेकर जागरूक करने व व उलंघन करने वालों के खिलाफ चालान कर उन्हें सबक सिखाकाने काम कर रही है, वैसा कार्य सोलन पुलिस द्वारा नही किया जा रहा| सोलन पुलिस और प्रशासन को चाहिए कि ऐसे स्थानों पर पर्यटकों को कोरोना से बचने के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करवाया जाए जो इसका उलंघन करता है उनके चालान कर उन्हें सबक सिखाए |

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल