Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सोलन: ऑटो रिक्शा स्टैंड पर टूट कर गिरा पेड़, बालबाल बचे लोग

सोलन: ऑटो रिक्शा स्टैंड पर टूट कर गिरा पेड़, बालबाल बचे लोग

सोलन|
सोलन पुराने बस अड्डे स्थित ऑटो रिक्शा स्टैंड पर मंगलवार को एक विशाल वृक्ष की कुछ शाखाएं वहां खड़े ऑटो रिक्शाओं पर भरभरा कर गिर गई। जिससे तीन ऑटो रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए। वहां खड़े कुछ लोगों ने छलांगे लगाकर अपनी जान बचाई। ये तो शुक्र है कि टूटे हुए पेड़ की मोटी टहनियां ही ऑटो रिक्शाओं पर गिरी,पूरा पेड़ नहीं गिरा अन्यथा भारी जानमाल का नुकसान हो सकता था।

शूलिनी ऑटो रिक्शा ओप्रेटर्स यूनियन के प्रधान धर्मपाल ठाकुर ने कई बार जिला प्रशासन और नगर निगम (नन ) को इन पेड़ों को हटाने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिए। लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। आज जब पेड़ ऑटो रिक्शाओं पर गिर गया तब नगर निगम एक दम हरकत में आ गया। इससे पहले ही यदि नगर निगम फुर्ती दिखता तो यह हादसा न होता।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: कालका शिमला फोरलेन पर पहाड़ी से गिरते पत्थरों की चपेट में आई 1 गाड़ी, हादसे में एक की मौत..!

नगर निगम कि संयुक्त आयुक्त डॉ प्रियंका चंद्रा से जब यूनियन के पदाधिकारियों ने इस बारे में जब बात की तो उन्होंने यूनियन के पदाधिकारियों की बात को गम्भीरतापूर्वक लिया और तुरन्त कार्यवाही के आदेश दिए। साथ ही यह भी बताया कि ऑटो रिक्शा यूनियन की पेड़ हटवाने की मांग उनके सामने अब आई है। कुछ ही घण्टों में नगर निगम और सेना के अधिकारियों ने आपस में तालमेल बिठाकर ऑटो स्टैंड से गिरे हुए पेड़ को हटवा दिया । संयुक्त आयुक्त प्रियंका चंद्रा ने यूनियन के पदाधिकारियों को हरसम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment