Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सोलन के आंजी में युवक ने की आत्महत्या, मानसिक तौर पर था परेशान

मीडिया से बातचीत में

Solan News
जिला मुख्यालय सोलन से करीब 12 किलोमीटर दूर धरोट पंचायत के गांव आंजी में एक युवक द्वारा मंगलवार सुबह सवेरे आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस ने मामला दर्ज कर शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेजा है। जहां उसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार आंजी गांव में युवक केशव राम (रिकी) का शव मंगलवार को परिजनों को घर में कमरे के अंदर लटका मिला है। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से पिछले काफी समय से परेशान था।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: सीएचसी पटटा महलोग में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 450 मरीजों को मिला चिकित्सा सहारा

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सोलन अजय कुमार राणा ने बताया कि जिला मुख्यालय के साथ लगते ग्राम पंचायत धरोट के गांव आंजी में 27 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. वहीं, शव का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिजनों से इस विषय में बातचीत कर आगामी जांच की जा रही है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल