Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सोलन के इन क्षेत्रों में 15 फरवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित

power cut, Solan News विद्युत आपूर्ति बाधित

प्रजासत्ता |
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बार्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 फरवरी, 2021 को विद्युत लाईनों के मुरम्ममत कार्य के दृष्टिगत 11 केवी जटोली फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता विदुर ने दी।

उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 15 फरवरी, 2021 को प्रातः 09.30 बजे से सांय 6.00 बजे तक इस फीडर के तहत आने वाले क्षेत्रों कोठों, बावरा, कुण्डला, डमरोग, बलाणा, आंजी, अप्पर सूर्या विहार व इसके आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि इसी दिन ओच्छघाट तथा जटोली में प्रातः 09.30 बजे से प्रातः 10.00 बजे तक तथा सांय 5.30 बजे से सांय 6.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित की जाएगी।
उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।

इसे भी पढ़ें:  महंगाई,बेरोजगारी, कानून व्यवस्था के मुद्दों पर कांग्रेस का प्रदर्शन, निकाली जनआक्रोश रैली
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment