Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सोलन में भी लीक हुआ था पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर, SIT ने पकड़े चार टापर

जेओए परीक्षा का पेपर लीक मामला: अभ्यर्थी समेत 6 गिरफ्तार, जांच शुरू

सोलन|
हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा से जुड़ा प्रश्नपत्र सोलन में भी लीक हुआ था। नालागढ़ के चार टापर ने इसे पांच- पांच लाख में खरीदा था। इन चारों टापर से पूछताछ की गई। गहन पूछताछ के बाद चारों ने कुबूल किया है कि वे लीक पेपर में संलिप्त रहे हैं। सोलन पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सोलन पुलिस के एसपी वीरेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि लिखित परीक्षा 27 मार्च को हुई थी 26 मार्च को इन्हें दलाल अपने वाहनों में हरियाणा में ले गए। एक होटल में ले जाकर लीक हुआ पेपर पढ़ाया, इसे रटाया, इसके उत्तर भी रटाए गए। इसके बाद इन्हें वापस नालागढ़ ले लाया गया। आरोपितों को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस इनका रिमांड मांगेगी। रिमांड मिलने पर कड़ी पूछताछ होगी। पैसे के लेनदन की सूचना को वेरीफाइ किया जाएगा। इनके और स्वजनों के बैंक खाते खंगाले जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:  Baddi Bus Fire Incident: बद्दी में स्टाफ बस में लगी भीषण आग, कर्मचारी बाल-बाल बचे, जांच शुरू

गौरतलब है कि पुलिस भर्ती पेपर लिक मामले में अभी तक एसआइटी और जिलों की पुलिस ने कुल 20 आरोपितों की गिरफ्तारी की है। इनमें चार और जोड़ दें तो कुल आरोपितों की संख्या 24 हो गई है। वहीँ सोलन पुलिस जिले के उन सभी अभ्यर्थियों से पूछताछ कर रही है, जिनके लिखित परीक्षा में 60 और इससे अधिक अंक आए हैं। जल्द ही इस मामले और गिरफ्तारियां हो सकती है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment