Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सोलन में 23 फरवरी को, और धर्मपुर में 24 फरवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित

power cut, Solan News विद्युत आपूर्ति बाधित

प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बार्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के राजगढ़ मार्ग पर नगर निगम सोलन द्वारा वृक्ष काटने के कार्य के दृष्टिगत 23 फरवरी, 2021 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अधिशाषी अभियंता विपुल कश्यप ने दी।

उन्होंने कहा कि 23 फरवरी, 2021 को इस कारण प्रातः 09.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक कोटलानाला, टैंक रोड, आॅफिसर्ज काॅलोनी, खलीफा लाॅज, न्यू कथेड़, फोरस्ट रोड, मतियूल, खनोग, चैंरीघाटी, डिग्री काॅलेज, धोबीघाट तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।

इसे भी पढ़ें:  सनवारा में टोल फीस वसूली मामले पर सुनवाई 22 जून तक टली, अब चुकानी पड़ेगी टोल फीस

24 फरवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बार्ड लिमिटिड परवाणू से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र विद्युत लाईनों के रखरखाव एवं अन्य कार्यों के दृष्टिगत 24 फरवरी, 2021 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने दी।

उन्होंने कहा कि 24 फरवरी, 2021 को इस कारण प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.30 बजे तक सुबाथू रोड, सफरू मोड, शाई गांव, थान भालो, दावला, रौड़ी, कानो, मैसर्ज एमपीसी फार्मा, मैसर्ज आरबीके नेट, मैसर्ज बाबा रिजाॅर्ट, मैसर्ज कर्मा रिजाॅर्ट, मैसर्ज जंगल लाॅज तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति को अगले दिन बाधित किया जाएगा। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।

इसे भी पढ़ें:  बरोटीवाला में बाइक चोर गिरोह सक्रिय,घर के बाहर खड़े बुलेट को लेकर रफूचक्कर हुए चोर
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल