Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल चुनाव में भाजपा के पोस्टरों से गायब CM जयराम, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चुनाव लडे जाने पर उठाया सवाल

हिमाचल चुनाव में भाजपा के पोस्टरों से गायब CM जयराम, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चुनाव लडे जाने पर उठाया सवाल

सोलन।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने सोलन में एक पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि हिमाचल का चुनाव स्थानीय मुद्दों पर नहीं बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर लड़े जा रहा हैं। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने शहर में लगे मोदी के बैनर और पोस्टर मामले पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा के पोस्टरों से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गायब होते जा रहे हैं।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में हिमाचल की मीडिया इंचार्ज अलका लांबा ने आरोप लगाया है कि भाजपा कश्मीर के नाम पर हिमाचल में वोट मांग रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के प्रचार से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का चेहरा और स्थानीय मुद्दे गायब है। भाजपा प्रधानमंत्री के चेहरे और बाहरी मुद्दों पर चुनाव लड़ने और हार से बचने का प्रयास कर रही है। जो भाजपा अब तक 370 के दम पर जम्मू-कश्मीर में चुनाव करवाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई व भाजपा कश्मीर के मुद्दे को भूनकर हिमाचल की अपनी डूबती नाव को पार लगाना चाह रही है।

इसे भी पढ़ें:  Job in Solan: सोलन में 23 पदों के लिए 26 जुलाई को कैंपस इंटरव्यू

इसके अलावा राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती अल्का लांबा ने 14 अक्टूबर को ठोडो ग्राउंड में AICC महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की जनसभा को लेकर सभी पत्रकारों को आमंत्रित किया। इस संयुक्त प्रेसवार्ता में हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी तेजेन्द्र सिंह बिट्टू एवं हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक सुजानपुर राजेंद्र राणा ने भी अपने विचार रखे। बता दें कि हिमाचल में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे प्रदेश के राजनीतिक दलों में एक-दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment