Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल में सरकार बनाएगी कांग्रेस : आनंद शर्मा

हिमाचल में सरकार बनाएगी कांग्रेस : आनंद शर्मा

सोलन|
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने आज कहा कि केंद्र सरकार को देशभर में कोविड प्रभावित परिवारों को राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के तहत 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए।उन्होंने कहा कि वह हिमाचल में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे।

मीडिया से बात करते हुए आनंद शर्मा ने कहा कि हिमाचल के आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित तौर पर बदलाव होगा और कांग्रेस की सरकार बनेगी। प्रदेश की भाजपा सरकार व्यवसायिक सरकार है, हकीकत में धरातल पर कुछ हुआ ही नहीं है। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए शर्मा ने कहा कि कोविड से बर्बाद हुए कई परिवारों के बच्चे अनाथ हो गए हैं, उन्हें आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत 4-4 लाख रुपये का मुआवजा मिलना चाहिए था, लेकिन मोदी सरकार ने सिर्फ 50-50 हजार रूपये की राहत राशि दी है।

इसे भी पढ़ें:  कसौली से ध्यान सिंह ने जताई कांग्रेस टिकट की दावेदारी, कहा- हर हाल में कांग्रेस की झोली में डालेंगे सीट

जब शर्मा से पूछा गया कि वह चुनावी वर्ष के दौरान हिमाचल आए हैं, तो उन्होंने कहा कि हिमाचल उनका घर है, वह किसी पर्यटन के लिए नहीं आए हैं। मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर शर्मा ने सिर्फ इतना कहा कि कोई टिप्पणी नहीं।

बता दें कि आनंद शर्मा बुधवार को बसाल गांव में बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इससे पहले आनंद शर्मा का गांव में जोरदार स्वागत किया गया। शर्मा ने बसाल पंचायत के सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। शर्मा ने इस भवन के लिए सांसद निधि से 10 लाख रुपये दिए थे।

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू करने के बजाय अपनी ही पार्टी का महिमामंडन कर रही है। आज देश बेरोजगारी और महंगाई से परेशान है। मनरेगा में केंद्र सरकार कम से कम चार सौ रुपये वेतन दे।

इसे भी पढ़ें:  कमलोग में कबीर जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई

इस मौके पर विधायक कर्नल धनीराम शांडिल और सोलन कांग्रेस के नेता मौजूद थे। इससे पहले शर्मा ने कसौली निर्वाचन क्षेत्र के सुबाथू में भी एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनोद सुल्तानपुरी समेत सुबाथू के कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल