Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

32 साल के बाद सुधरेगी परवाणू में प्रॉपर्टी टैक्स प्रणाली , निवासियों को मिलेगी राहत

अमित ठाकुर | परवाणू
परवाणू औधोगिक नगर में लगभग 1988 से चली आ रही भिन्न भिन्न समय पर भिन्न भिन्न लगाई गई प्रॉपर्टी टैक्स प्रणाली में अब होने जा रहे सुधार से स्थानीय निवासियों की लंबे समय से प्रॉपर्टी टैक्स प्रणाली में सुधार की मांग को अब स्थानिय नगर परिषद लागू करने जा रहा है जिस से एक समान घर को एक समान प्रॉपर्टी लगने से निवासियों को लगाए जा रहे भारी प्रॉपर्टी टैक्स से राहत मिलेगी ।

गौरतलब है कि लगभग 1988 में परवाणू औधोगिक नगर में प्रॉपर्टी टैक्स प्रणाली को शुरू किया गया था। ओर परवाणू में रिहायशी घरों और व्यवसाई संस्थानों के भवनो की उस समय की कीमत की जांचा गया था और भबनो को भिन्न भिन्न श्रेणियों में बांट कर कीमत के आधार का 2 /3 / 4 प्रतिशत की दर से टैक्स लगया गया था ।

इसे भी पढ़ें:  कसौली में पर्यटकों को मिलेंगे "बेकर इस्टेट" के गुणवत्तायुक्त उत्पाद, साथ ही मिलेगी हिमाचल से जुडी ऐतिहासिक जानकारियां

यह प्रणाली 1987 तक चली और इसके बाद इस प्रणाली को बदल कर कीमत पर 7.5 प्रतिशत की दर से टैक्स लगाना शुरू किया गया । इस प्रणाली को 2012 में बदल कर घरों की हुई रजिस्ट्री पर 7.5 प्रतिशत की दर से टैक्स लगाना शुरू किया गया और इस से परवाणू में भिन्न भिन्न समय मे हुई रजिस्ट्री की वैल्यू से एक जैसे घर के टैक्स में भी भारी अंतर आ गया और जहां यह टैक्स प्रणाली बिबादो में आ गयी और तब से लोगों में इस प्रणाली को बदलने की मांग चली आ रही थी ।

गौरतलब है कि मंगलवार को हुई नगर परिषद की मासिक बैठक में इस प्रणाली को बदल कर भवन के एरिया पर टैक्स लगाया जायगा जिस से एक जैसे घर का एक जैसा टैक्स हो जाएगा जिस से लोगो को भारी राहत मिलेगी ।

इसे भी पढ़ें:  जीएसटी अधिकारियों की गुंडागर्दी: व्यापारी को कार्यालय बुलाकर पीटा, बाजू फ्रैक्चर

परवाणू नगर परिषद की प्रधान निशा शर्मा ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स में सुधार में लाना नगर परिषद के 100 दिन के कार्य के एजंडा में था जो शीघ्र पूरा होने जा रहा है ।
नगर परिषद के पार्षद एबम पूर्ब प्रधान ठाकुर दास शर्मा ने बतया की पुरानी टैक्स प्रणाली को बदलने की मांग लंबे समय से आ रही थी और इस के प्रयास पिछली नगर परिषद के समय से ही शुरू हो गए थे और परवाणू में सभी सेक्टरों के रिहाइशी ब ब्यबसाई भबनो का सर्बे शरू हो गया था ।

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि नई प्रॉपर्टी टैक्स की प्रणाली को शुरू करने का कार्य पूरा हो चुका है और सरकार की मंजूरी आने पर इसे शीघ्र शुरू कर दिया जाय गा ।

इसे भी पढ़ें:  सोलन: बैंक प्रबंधक को गुमराह कर शातिर ने उड़ाए पौने 13 लाख
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment