Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के मानकपुर में महत्वपूर्ण पुल अचानक ढह गया

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के मानकपुर में महत्वपूर्ण पुल अचानक ढह गया

सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में बुधवार को मानकपुर के पास थाना मानपुरा रोड पर एक महत्वपूर्ण पुल अचानक ढह गया। यह पुल आसपास की करीब बारह पंचायतों को जोड़ता था और औद्योगिक क्षेत्र के लिए आवागमन का मुख्य रास्ता था। पुल टूटने से हजारों लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ है, साथ ही क्षेत्र की लगभग 80 औद्योगिक इकाइयों को उत्पादन और परिवहन में भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा

स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी बारिश और पुल की पहले से खराब हालत इस दुर्घटना का कारण बनी है। उन्होंने बताया कि पुल की मरम्मत के लिए पहले कोई कदम नहीं उठाया गया। पुल टूट जाने से अब इस मार्ग से न स्कूल बसें चल पाएंगी, न ही उद्योगों के ट्रक और अन्य वाहन।
घटना की जानकारी मिलाने के बाद जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही हैं। वैकल्पिक मार्ग बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। स्थानीय पंचायतों और उद्योग संगठनों ने सरकार से जल्द से जल्द पुल का पुनर्निर्माण करने और राहत कार्यों को तेज करने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें:  नालागढ़ से टिकट को लेकर बाबा-राणा आमने-सामने, बाबा बोले, सर्वे में हुई गड़बड़ी तो कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा खामियाजा
YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now