Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Jobs: विदेशों में नौकरी के इच्छुक आवेदक गूगल शीट के माध्यम से करवाएं पंजीकरण

Job: विदेशों में नौकरी के इच्छुक आवेदक गूगल शीट के माध्यम से करवाएं पंजीकरण

Solan Jobs श्रम, रोज़गार एवं विदेशी नियोजन द्वारा विदेशों में नौकरी के इच्छुक आवेदकों का पंजीकरण गूगल शीट के माध्यम से किया जा रहा है। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी। जगदीश कुमार ने कहा कि विदेशों में नौकरी के इच्छुक आवेदक ऑनलाइन लिंक https://forms.gle/BLVX8iggK4rtxqPk8 पर अपना पंजीकरण करवाएं ताकि भविष्य में आवेदकों को उनकी शैक्षणिक योग्यता व अनुभव के आधार पर रोज़गार प्राप्त हो सके।

उन्होंने कहा कि पंजीकरण करवाने वाले आवेदक के लिए शैक्षणिक योग्यता व अनुभव के आधार पर विदेश से विभाग को प्राप्त होने वाले मांग पत्र के अनुरूप रोज़गार के लिए विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित देश के नियम व शर्तों की जानकारी आवेदक को प्रदान कर दी जाएगी। उन्होंने आग्रह किया कि इच्छुक आवेदक गगूल शीट के उक्त लिंक पर फार्म भरना सुनिश्चित करें ताकि विदेशों में उन्हें योग्यता के अनुरूप नौकारी का अवसर मिल सके।

इसे भी पढ़ें:  SSC Constable GD 2023: जीडी कॉन्स्टेबल पीईटी/पीएसटी का एडमिट कार्ड आज हो सकता है जारी, इस दिन होगा टेस्ट
YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल