Solan News: हिमाचल प्रदेश के दाड़लाघाट में पुलिस कर्मियों पर हमले की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गश्त के दौरान एक कार चालक ने पुलिस दल पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जिसमें सहायक उप-निरीक्षक (ASI) प्रदीप कुमार की टांग में चोट लगी। पुलिस ने इस मामले में दाड़लाघाट निवासी अनिल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, ASI प्रदीप कुमार अपनी टीम के साथ दाड़लाघाट, पारनू, चाखड़, बुघार और नवगांव इलाके में गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार (HP-11B-2540) में अवैध शराब की पेटियां ले जाई जा रही हैं। यह कार कंसवाला से बुघार की ओर जा रही थी और इसे दाड़लाघाट का अनिल चला रहा था।
जब पुलिस ने पारनू-चाखड़ सड़क पर कार को रोकने का इशारा किया, तो चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय पहले पीछे हटाया और फिर तेज रफ्तार से आगे बढ़कर पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इस दौरान ASI प्रदीप की बाईं टांग में चोट लग गई।
पुलिस ने बताया कि कार में अनिल के साथ एक और व्यक्ति था, जिसकी अभी पहचान नहीं हो सकी है। ASI प्रदीप ने शिकायत में कहा कि आरोपियों ने जानबूझकर पुलिस पर हमला किया और उनके काम में बाधा डाली। दाड़लाघाट के डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस थाना दाड़लाघाट में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी अनिल को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है और दूसरे सवार की तलाश भी की जा रही है।










