Baghat Bank Defaulter Arrested: रिजर्व बैंक द्वारा सोलन स्थित बघाट बैंक पर बंदिशें लगाने के बाद, अब बैंक सख्ती से अपने डिफाल्टर उपभोक्ताओं को पुलिस के माध्यम से सलाखों के पीछे पहुंचा रहा है। बता दें कि बीते दिन ही बैंक से करोड़ों रूपये लेकर न चुकाने वाले एक डिफाल्टर उपभोक्ता को गिरफ्तार किया गया था वही अब मामले में दूसरी गिरफ्तारी हुई है।
जानकारी के अनुसार सोलन पुलिस ने बघाट बैंक से लिए गए कर्ज को न चुकाने के मामले में 71 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। कंडाघाट के बीशा गांव निवासी रविंदर नाथ, पुत्र भगत राम, पर ब्याज सहित 3,49,26,957 रुपये का कर्ज बकाया था।
जानकारी के मुताबिक रविंदर नाथ ने बघाट बैंक, सोलन से व्यापार के लिए कर्ज लिया था। लेकिन वह तय समय में कर्ज नहीं चुका पाए। इस वजह से बैंक ने उन्हें डिफॉल्टर घोषित कर दिया। कर्ज की रकम ब्याज के साथ बढ़कर 3.49 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई। इस मामले में सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, सोलन की कोर्ट में लोन रिकवरी का केस चल रहा था।
कोर्ट ने रविंदर नाथ को कई बार नोटिस भेजा, लेकिन वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। इसके बाद 17 अक्टूबर 2025 को कोर्ट ऑफ कलेक्टर-कम-असिस्टेंट रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, सोलन ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। इस वारंट के आधार पर 24 अक्टूबर 2025 को कंडाघाट पुलिस ने रविंदर नाथ को उनके गांव बीशा से गिरफ्तार कर लिया। अब उन्हें सोलन की सहकारी समितियों की कोर्ट में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तारी कि पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है।











