Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

BBN Crime News: नालागढ़ में अमरजीत कौर के फ्लैट से चरस-अफीम, तो गोविन्द शर्मा के घर से मिला देसी कट्टा..!

BBN Crime News: नालागढ़ में अमरजीत कौर के फ्लैट से चरस-अफीम, तो गोविन्द शर्मा के घर से मिला देसी कट्टा..!

BBN Crime News:  हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन (बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़) में अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसका सीधा असर क्षेत्र में अपराध के आंकड़ों पर पड़ रहा है। इसी कड़ी में ताजा मामला सामने आया है, जहां बद्दी पुलिस ने एक ही दिन में दो अलग-अलग कार्रवाइयों में एक व्यक्ति से अवैध हथियार और एक महिला से नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पहला मामला: घर से बरामद हुआ अवैध कट्टा
पुलिस थाना नालागढ़ ने गांव दत्तोवाल निवासी गोविन्द शर्मा के घर पर छापेमारी की। इस दौरान आरोपी घर पर मौजूद नहीं था, लेकिन उसके परिवार के सदस्य मौजूद थे। तलाशी के दौरान डबल बेड के दराज से एक अवैध देसी कट्टा बरामद किया गया। पूछताछ पर आरोपी की पत्नी ने बताया कि यह कट्टा उसके पति का है और इसका कोई वैध लाइसेंस नहीं है।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: परवाणू पुलिस की निजी होटल में रेड, देह व्यापार और जुआ नेटवर्क का किया भंडाफोड़

गौरतलब है कि यह गोविन्द शर्मा का दूसरा मामला है। इससे पहले 21 मार्च 2025 को भी उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है। इस नए मामले में भी आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

दूसरा मामला: महिला के फ्लैट से चरस-अफीम बरामद
इसी दौरान, पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली जब थाना नालागढ़ की टीम ने प्रधानमंत्री आवास योजना कॉलोनी स्थित एक फ्लैट पर छापा मारा। आरोपी अमरजीत कौर के फ्लैट की रसोई में रखे फ्रिज से तीन लिफाफों में कुल 243.93 ग्राम चरस और 86.63 ग्राम अफीम बरामद हुई।

इसे भी पढ़ें:  सोलन जिला में धार्मिक स्थलों को खोलने के सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी

आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और नशीले पदार्थों के अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, यह अमरजीत कौर का दूसरा मामला है। इससे पहले 17 जनवरी 2024 को भी उसके खिलाफ इसी कानून के तहत मामला दर्ज हुआ था, जिसमें 20.29 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी।

इन घटनाओं ने बीबीएन क्षेत्र में बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों पर एक बार फिर चिंता की लकीर खींच दी है। पुलिस ने दोनों मामलों में आगे की कार्रवाई जारी रखी है और क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने पर जोर दिया है। बद्दी पुलिस ने दोनों मामलों की पुष्टि की है।

इसे भी पढ़ें:  कसौली विधानसभा में इस बार भी मुकाबला केवल कांग्रेस-भाजपा में, जानिए किसका पलड़ा भारी
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now