BBN News: सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के पुलिस थाना बद्दी क्षेत्र के मौरपीन रोड स्थित ALKAM कंपनी के पास एक खड्ड में अवैध खनन का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर एक विशेष टीम ने मौके पर पहुंचकर बिना नंबर की JCB मशीन और बिना नंबर के एक टिप्पर ट्रक को रत्ता नदी में अवैध खनन करते हुए पकड़ा।
घटना के दोनों मुख्य आरोपी चालकों के रूप में मोहम्मद कामिल (पिता मोहम्मद सलीम, निवासी बाराबंकी, उत्तर प्रदेश) और मंजय कुमार (पिता राजबहादुर, निवासी आजमगढ़, उत्तर प्रदेश) की पहचान हुई। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ खनन अधिनियम की धारा 21 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 305(e) के तहत मामला दर्ज किया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका अवैध खनन के लिए लंबे समय से संवेदनशील रहा है, लेकिन बिना नंबर के वाहनों का इस्तेमाल कर अपराधियों द्वारा पुलिस और प्रशासन को चकमा देने की कोशिश की जाती रही है। इस मामले में गहन जांच जारी है और संबंधित अधिकारी यह पता लगा रहे हैं कि खनन का माल कहाँ पहुँच रहा था और इसके पीछे कौन बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। बद्दी पुलिस ने मामले की पुष्टि कि है।










