Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

BBN News: नालागढ़ में युवक के पास से अवैध हथियार बरामद, मुकदमा दर्ज..!

BBN News

BBN News: पुलिस जिला बद्दी ने नालागढ़ में एक युवक के पास से अवैध हथियार (देसी कट्टा/पिस्तौल) बरामद किया है। यह घटना तब सामने आई जब पुलिस ने नालागढ़ से रामशहर रोड पर घनसोत के पास ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक पैदल युवक पर संदेह होने पर उसे रोका और तलाशी ली।

तलाशी के दौरान युवक गोविंद शर्मा (19 वर्ष), पुत्र श्री छजू राम, निवासी वार्ड नंबर 4, नालागढ़, तहसील नालागढ़, जिला सोलन के पास से एक अवैध हथियार (देसी कट्टा/पिस्तौल) बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने गोविंद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ थाना नालागढ़ में धारा 25, 54, 59 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें:  अर्की में युवक पर तेजधार हथियार से हमला

पुलिस ने बताया कि युवक से बरामद हथियार की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसे यह हथियार कहां से प्राप्त हुआ। इस संबंध में आगे की जांच जारी है।

पुलिस जिला बद्दी ने इस मामले में स्पष्ट किया कि अवैध हथियारों और अपराध को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने की बात दोहराई और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।

इस घटना ने स्थानीय लोगों में चिंता पैदा कर दी है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई से अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वह इस तरह के मामलों को गंभीरता से लेगी और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now