BBN News: हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में बुधवार दोपहर एक खतरनाक सड़क हादसे ने सबको दहला दिया। तेज रफ्तार ट्रक ने गलत साइड से आते हुए कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। ट्रक चालक मौके से भाग निकला, जबकि कई लोग घायल हो गए। नालागढ़ थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता जितेंद्र कुमार भगता (46 वर्ष), जो दिल्ली के महावीर एनक्लेव के रहने वाले हैं, अपनी क्रेटा कार (HR26EM-6849) से बद्दी से नालागढ़ जा रहे थे। दोपहर करीब 1 बजे आकाश अस्पताल के पास सही लेन में गाड़ी चला रहे थे, तभी सामने से PB12M-9790 नंबर का ट्रक लापरवाही से गलत दिशा में दौड़ता आया। पहले उसने एक बाइक (HP12S-0186) को जोरदार धक्का मारा, जिसमें दो लोग सवार थे।
फिर ट्रक ने जितेंद्र की कार को 20-25 मीटर तक घसीटा और आगे एक आल्टो (HP12M-5910) से टकरा गया। आल्टो स्कूटी (HP12M-0544) से जा धड़की, स्कूटी सवार सड़क पर लुढ़क पड़ा। आखिर में जितेंद्र की कार रगड़ खाती हुई सड़क किनारे खड़ी थार (HP12P-5200) से टकराकर नाले में समा गई। ट्रक खुद अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में जितेंद्र को मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से बाइक और स्कूटी सवार घायलों को नालागढ़ अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने घायलों का इलाज करवाया और ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया। जांच जारी है, चालक को जल्द पकड़ने का दावा किया जा रहा है।










