Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

उपमुख्यमंत्री ने अखिल भारतीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

उपमुख्यमंत्री ने अखिल भारतीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

नवीन | कुमारहट्टी, 28 सितंबर
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि, खेलों का जीवन में विशेष महत्व है। खेलों से शारीरिक विकास के साथ-साथ, मानसिक विकास भी होता है। व खिलाड़ियों में सद्भावना भी विकसित होती है।उन्होंने कहा कि, एक स्वस्थ व सुदृढ़ समाज के लिए स्वस्थ व्यक्तिव का होना आवश्यक है।

अग्निहोत्री वीरवार को जिला सोलन के वीरभद्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स कुमारहट्टी में, दूसरी अखिल भारतीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने बैडमिंटन के प्रतियोगिता की सफल आयोजन के लिए, स्थानीय वेलफेयर सोसाइटी को बधाई देते हुए उनके अथक प्रयासों की भी सराहना की।कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी विशेष रूप से इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि, खेलों से जहां आपसी प्रेम व भाईचारे को, बढ़ावा मिलता है।

इसे भी पढ़ें:  सोलन: धर्मपुर के पाइनग्रोव स्कूल के 49 स्टाफ और छात्र कोरोना पॉजिटिव

वहीं युवाओं को अपने जीवन में, प्रतिस्पर्धा के माध्यम से आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए, अपना ध्यान खेलों की तरफ लगाने का भी आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि,इस चार दिवसीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का वीरवार को शुभारंभ हुआ। इसका समापन 1 अक्टूबर रविवार को होगा। जिसमें पूरे भारतवर्ष से सैकड़ो खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

इस अवसर पर स्थानीय वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश चौहान, सदस्य नवीन सूद,विजय अग्रवाल, संजय ठाकुर,ज्ञान अग्रवाल, जयपाल अग्रवाल,,कुंदन वर्मा,ध्यान सिंह, संदीप शर्मा, अजय ठाकुर, बालकराम शर्मा  हंसराज सूद,जिला परिषद सदस्य राजिंदर ठाकुर,अनहेच पँचायत प्रधान मोहन लाल कंवर,गुरुदेव शर्मा, कसौली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, एडीसी सोलन अजय यादव, कसौली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रंजन कपूर, जिला सोलन महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष आरती ठाकुर,अर्पणा ठाकुर,राकेश ठाकुर व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: कण्डाघाट एवं आस-पास के कुछ क्षेत्रों में 15 फरवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित

राहुल गांधी अब दिल्ली में फर्नीचर कारीगरों से मिलने पहुंचे

हिमाचल पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ किए 12,500 से अधिक चालान, वसूला 8.19 करोड़ रुपये जुर्माना

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल