Solan News: ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में KIPS के बच्चों का शानदार प्रदर्शन..!

Published on: 9 June 2025
Solan News: ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में KIPS के बच्चों का शानदार प्रदर्शन..!

Solan News: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा के छात्रों ने 6 जून से 8 जून ,2025 तक शिमला में आयोजित ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। इस प्रतियोगिता में किप्स स्कूल के आठ विद्यार्थियों ने भाग लिया और तीन स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक अपने नाम किए।

  • कक्षा 10 की प्रियांशी अरोड़ा ने 10 मीटर एयर राइफल (महिला – सब यूथ) श्रेणी में 378/400 स्कोर करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता ।
  • कक्षा 11 के अंश कौशल ने 10 मीटर एयर राइफल (पुरुष – सब यूथ) में 385/400 अंकों के साथ स्वर्ण पदक स्थान प्राप्त किया।
  • कक्षा सातवीं के छात्र लक्ष्य कौशल ने 10 मीटर एयर राइफल (पुरुष – सब यूथ) स्पर्धा में 361/400 अंक अर्जित करते हुए रजत पदक जीता।
  • कक्षा 9 के अर्नव खुराना ने 10 मीटर ओपन साइट राइफल (सब यूथ) में 164/400 स्कोर कर रजत पदक जीता।
  • कक्षा 11 के गरिमन ने 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष एकल आई एस एस एफ में 536/600 अंकों के साथ कांस्य पदक एवं यूथ पुरुष आई एस एस एफ में रजत पदक हासिल किया।
  • कक्षा 11 के वीरेन गुलिया ने 10 मीटर एयर पिस्टल (यूथ) श्रेणी में 367/400 अंकों के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
  • कक्षा 12 के गिरीश कुमार ने 10 मीटर एयर पिस्टल (यूथ) श्रेणी में 317/400 स्कोर कर कांस्य पदक प्राप्त किया।

विद्यालय लौटने पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक  हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य  राजीव गुलेरिया एवं उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी तरह खेल भावना और समर्पण के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

News Desk

प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now