Solan News: सोलन के जटोली में 20 पाइपों की चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Published on: 8 June 2025
Solan News: सोलन के जटोली में 20 पाइपों की चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Solan News: जिला सोलन के जटोली में एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है, जहां IPH स्टोर के बाहर सड़क किनारे रखे गए 20 भारी पाइप रातों-रात गायब हो गए। सोलन पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोलन पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 07.06.2025 को भूपेंद्र ठाकुर, निवासी गांव केरन, सुंदरनगर, जिला मंडी, ने थाना सदर सोलन में शिकायत दर्ज की। भूपेंद्र ने बताया कि 23.05.2025 को वे हिसार (जिंदल) से 183 भारी पाइप लेकर सोलन आए थे। इनमें से 51 पाइप (150 मिमी) जटोली में IPH स्टोर के बाहर सड़क किनारे और बाकी पाइप सड़क से ऊपर ग्राउंड में उतारे गए थे।

6 जून 2025 को, जब भूपेंद्र घर पर थे, IPH स्टोर के चौकीदार ने उन्हें फोन कर सूचित किया कि सड़क किनारे रखे कुछ पाइप चोरी हो गए हैं। मौके पर पहुंचने पर भूपेंद्र ने पाया कि 51 पाइपों में से 20 पाइप गायब हैं। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि 5-6 जून की रात अज्ञात व्यक्तियों ने एक गाड़ी में इन पाइपों को चुराकर फरार हो गए।

शिकायत मिलने के बाद सोलन पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2) के तहत अभियोग दर्ज किया है। सोलन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है ताकि चोरों का सुराग लगाया जा सके।

News Desk

मेरा नाम नेहा है, और मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें लिखना बेहद पसंद है, क्योंकि यह दुनिया की रंगीनियों और हलचलों को दर्शाने का एक अनूठा मौका देता है। फिल्म, संगीत और टीवी शो की दुनिया में हो रहे नवीनतम बदलावों को पाठकों के सामने पेश करना मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now