Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: पॉलीथीन का प्रयोग करने पर बरोटीवाला मार्केट व सब्जी मंडी में किए गए चालान

Solan News: पॉलीथीन का प्रयोग करने पर बरोटीवाला मार्केट व सब्जी मंडी में किए गए चालान

हेमेंद्र कंवर | कसौली
Solan News: बीडीओ पट्टा कुलदीप सिंह के नेतृत्व में विभागीय टीम ने बरोटीवाला मार्केट, सब्जी मंडी व सतीवाला स्थित दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 32 दुकानदारों से सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया और उनके चालान कटकर 6,800 रुपये की राशि वसूल की गई।

कुलदीप सिंह ने बताया कि पट्टा विकास खंड के अंतर्गत सभी दुकानों का निरीक्षण कर चालान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभी छोटी-छोटी राशि के चालान किए गए हैं और चेतावनी देकर छोड़ा गया है। यदि फिर भी दुकानदार पॉलीथीन का प्रयोग नहीं रोकते हैं, तो प्रति दुकानदार 25 हजार रुपये तक के चालान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक बहुत हानिकारक है और इससे जगह-जगह गंदगी फैलती है।

इसे भी पढ़ें:  Solan Firing Incident: सोलन में फायरिंग की घटना, शूलिनी यूनिवर्सिटी का छात्र गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध है। सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर हैं। इससे प्रदूषण फैलता है, वन्यजीवों को नुकसान होता है और मिट्टी व जलस्रोत दूषित होते हैं। इस दौरान उनके साथ पंचायत निरीक्षक राजेश कुमार, पंचायत सचिव राज कुमार, सुरेश कुमार, गुरनाम सिंह, कंचन कुमारी व हरविंदर कौर मौजूद रहे।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल