Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

लघु उद्योग भारती बद्दी चैप्टर की बैठक में अहम मुददों पर चर्चा

Himachal News

ओम शर्मा। बीबीएन
लघु उद्योग भारती बद्दी चैप्टर के गठन के उपरांत पहली बैठक अध्यक्ष राजीव चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष हरबंस पटियाल व पूर्व महामंत्री विनोद खन्ना विशेषतौर पर उपस्थित रहे। बैठक में जहां बीबीएन में खस्ता हालत सडक़ों, टूटे पुलों और जाम की समस्या को लेकर चिंता व्यक्त की। वहीं बैठक में बद्दी चैप्टर को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान जोरों से चलाने का फैसला लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए लघु उद्योग भारती बद्दी चैप्टर के अध्यक्ष राजीव चौहान ने कहा कि आपदा के चलते प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र डगमगाने लगा है। कच्चे माल की आवक और तैयार माल बाहर भेजने में उद्योगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत लघु उद्योग भारती की प्रदेश ईकाई ने केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बाकायदा पत्र लिखकर जल्द से जल्द पुलों व सडक़ों का युद्धस्तर ठीक करने की मांग उठाई है।

इसे भी पढ़ें:  KIPS सनवारा को मिला ‘कसौली क्षेत्र का उभरता विद्यालय’ सम्मान, छात्रों ने ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हासिल किया देश में द्वितीय स्थान

राजीव चौहान ने कहा कि जल्द की लघु उद्योग भारती का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू व उद्योग मंत्री से मिलकर जल्द से जल्द बीबीएन की कनेक्टिविटी को दुरूस्त करने की मांग उठाएगा।

राजीव चौहान ने कहा कि बद्दी चैप्टर को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान जोरों पर चलाया जाएगा तथा पुराने सदस्यों को भी सक्रिया किया जाएगा। चौहान ने कहा कि लघु उद्योग भारती उद्योगों व लघु उद्यमियों के हितों के लिए हमेशा लड़ती आई है और संगठन का संघर्ष हमेशा जारी रहेगा।

इस मौके पर लघु उद्योग भारती के बद्दी चैप्टर के अध्यक्ष राजीव चौहान के साथ प्रदेशाध्यक्ष हरबंस पटियाल, विनोद खन्ना, दीपक चंदेल, दीपक स्वामी, शांती स्वरूप शर्मा, सीता राम चौधरी, संतोष सेठी, सुरेंद्र विष्ट, रमेश, सतीश सेठी, राजेंद्र सिंह, राजेश बंसल, अमित, धर्मपाल गोयल, टीटू सिंगला, गौरव खन्ना समेत लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  बागेश्वर धाम सरकार से हुई श्री हरि जी महाराज की सादर भेंट

Himachal News: प्रतिभा ने आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाने और विशेष आर्थिक पैकेज देने का पीएम मोदी से किया आग्रह

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment