Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

धर्मपुर में कसौली कांग्रेस सेवा दल की बैठक

धर्मपुर

नवीन | कुमारहट्टी
कसौली कांग्रेस सेवा दल की बैठक, कसौली कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष संपत शर्मा, की अध्यक्षता में रविवार को धर्मपुर के माता मनसा देवी मंदिर हॉल में सम्पन्न हुई। बैठक में कसौली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, देवेंद्र शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, कसौली कांग्रेस कमेटी बूथ स्तर पर, अपनी कार्यकारिणी को मजबूत करेगी।

सरकार द्वारा जनहित के लिए चलाई जा रही, कल्याणकारी योजनाओं को भी पार्टी, गांव-गांव में पहुंच जाएगी।उन्होंने बताया कि, कांग्रेस सरकार एक संवेदनशील सरकार है, व ग्रामीण क्षेत्र के दुख दर्द को, भली भांति जानती है। बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भी, पार्टी की रणनीति तैयार की गई। बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने, आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में, एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करने की शपथ ली।सम्पत शर्मा ने बताया कि, शीघ्र ही कसौली में सेवादल की कार्यकारिणी का बूथ स्तर पर गठन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  दाड़लाघाट में गरजे ट्रक ऑपरेटर, समर्थन न करने वाले नेताओं के विरोध का ऐलान

इस अवसर पर कसौली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, कांग्रेस सेवा दल कसौली के अध्यक्ष संपत शर्मा, अनहेच पंचायत के प्रधान मोहनलाल,बड़ोग पंचायत के उप प्रधान गुरुदेव शर्मा, नारायणी पंचायत के उप प्रधान घनश्याम शर्मा, कांग्रेसी नेता नवीन सूद, अर्पणा र्ठाकुर, रूपिंदर गिल, शेखर चंद, चिंतराम शर्मा, विक्रम शर्मा, दिलीप कुमार, अनिल कुमार, रामलाल, मोहित शर्मा, सुनील गोयल, सौभाग्य सिंगला, केशव शर्मा, नेत्र सिंह,घनश्याम विनय तुंगल राजन गुप्ता, विनय शर्मा, सुषमा थापर, व अन्य गण्य मान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment