Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा का 19वां वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

Solan News: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा का 19वां वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

Solan News: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ विद्यालय का 19वाँ वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेश्वर गोयल, आई.ए.एस ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में  प्रवीण गोयल,  राज मोहन सिंह (सहायक नगर नियोजन अधिकारी) तथा पारुल गोयल भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत कराटे, पीटी, योगा और जिम्नास्टिक के हैरतंगेज़ करतबों के साथ हुई इसके साथ ही जूनियर डाँस ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ।

इसे भी पढ़ें:  सोलन में 27 फरवरी को रोज़गार मेला

विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर एवं प्रधानाचार्य राजीव गुलेरिया ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया तथा उन्हें विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया।
छात्रों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों नृत्य, नाट्य, गीत और हिमाचली नाटी ने सभी का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि गोयल ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम, अनुशासन और नैतिक मूल्यों का पालन करने का संदेश दिया। उन्होंने विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

कार्यक्रम के अंत में मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। अभिभावकों और विशिष्ट अतिथियों ने विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। समारोह का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ।

इसे भी पढ़ें:  बीबीएन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने तिरंगे व लड्डू बांटकर मनाया अमृत महोत्सव
YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल