Kasauli: विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने किया सीनियर सेकेंडरी स्कूल गनोल में नए भवन का शिलान्यास

Photo of author

News Desk


Kasauli: विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने किया सीनियर सेकेंडरी स्कूल गनोल में नए भवन का शिलान्यास

Kasauli News: “कसौली विधानसभा क्षेत्र की गनोल पंचायत में सीनियर सेकेंडरी स्कूल गनोल में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण और नए भवन निर्माण के शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।” इस  दौरान विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने स्कूल के नए भवन निर्माण का शिलान्यास भी किया।

kips600 /></a></div><p>इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्कूल को पिछली सरकार द्वारा चुनाव के समय सीनियर सेकेंडरी अधिसूचित किया गया था। उसके बाद बिना बजट के घोषित स्कूल बंद हुए, लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष इस मुद्दे को प्रभावी तरीके से उठाया और प्रदेश भर में केवल दो स्कूल दोबारा अधिसूचित हुए जिसमें गनोल भी शामिल है।</p><p>उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में गढ़खल-गुनाई सड़क की समस्या बड़ी गंभीर है, जिसको मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए वह प्रयासरत है। <span style=वहीं इस सड़क पर बस सेवा शुरू करने के लिए भी वह अपने प्रयास जारी रखे हुए हैं। उन्होंने मेधावी बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार देने की घोषणा की।

इस अवसर पर उन्होंने जनसमस्याओं को भी सुना और अधिकारियों को उनके समाधान करने के निर्देश दिए। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर वाहवाही लूटी। स्कूल की कार्यकारी प्रधानाचार्य अनीता रानी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट भी पढ़ी।

इस मौके पर तहसीलदार कसौली जगपाल चौधरी, जिप सदस्य एडवोकेट मनोज वर्मा, गनोल पंचायत प्रधान संतोष कुमारी, उपप्रधान रणदीप राणा, कसौली-गढ़खल पंचायत प्रधान राम सिंह, उपप्रधान श्याम लाल ठाकुर, नाहरी पंचायत के पूर्व उपप्रधान मनमोहन वशिष्ठ, कसौली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष साहिल अत्री, वरिष्ठ कांग्रेसी तीर्थराम शांडिल, राजेंद्र शर्मा, श्याम दत्त शर्मा, मोहनलाल शर्मा, जोगिंदर शर्मा, गनोल पंचायत की पूर्व प्रधान निर्मल शर्मा, महेंद्र दत्त शर्मा, जय किशन शर्मा, अमर दत्त शर्मा, कविराम शांडिल, राजेंद्र शांडिल, बुधराम शांडिल, प्रकाश शर्मा, केशव कुमार, ज्ञान सिंह, एक्स सर्विसमैन लीग के अध्यक्ष सूबेदार मेजर (रि) सच्चिदानंद शर्मा, एसएमसी प्रधान सीमा, लोक निर्माण विभाग कसौली के एसडीओ विशाल भारद्वाज, जेई पुरषोत्तम आदि अनेकों मौजूद रहे।

News Desk

मेरा नाम नेहा है, और मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें लिखना बेहद पसंद है, क्योंकि यह दुनिया की रंगीनियों और हलचलों को दर्शाने का एक अनूठा मौका देता है। फिल्म, संगीत और टीवी शो की दुनिया में हो रहे नवीनतम बदलावों को पाठकों के सामने पेश करना मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example