Solan News: कालका- शिमला नेशनल हाईवे (Kalka- Shimla NH) पर दत्यार और जाबली के बीच एक निजी वोल्वो बस (Private Volvo Bus Accedent) हादसे का शिकार हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। हादसे के वक्त बस में तक़रीबन 30 से 35 यात्री सवार थे, इनमें से आठ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।
जानकारी की अनुसार आज सुबह 7 बजे चंडीगढ़ से शिमला (Chandigarh to Shimla ) जा रही एक निजी वोल्वो बस दत्यार और जाबली के बीच सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज गति के कारण चालक बस पर से नियंत्रण खो बैठा। बस डिवाइडर (Divider) से टकरा कर एनएच पर पलट गई।
इस हादसे के दौरान बस में 30 से 35 यात्री सवार थे, इनमें आठ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बचाया गया साथ ही घायल यात्रियों को तुरंत परवाणू अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। जाहिर है नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं।
