हेमेन्द्र कंवर | कसौली
Solan News: परमाणु-पट्टा मार्ग के रालीरूग में लोक निर्माण विभाग द्वारा किए गए काम ने क्षेत्र में खलबली मचा दी है। विभाग ने बिना रेत-सीमेंट के एक अस्थायी डंगा लगा दिया है, जिससे सड़क पर कोई बड़ा हादसा होने की गुंजाईश और बढ़ गई है। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि और जनता इस लापरवाही का विरोध कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ब्लाक समिति सदस्य भगवान दास ने मीडिया के माध्यम से इस सड़क की खराब स्थिति पर चिंता जताई थी और विभाग से सुधार करने की मांग की थी। विभाग ने आनन-फानन में काम चलाऊ डंगा लगाकर जेसीबी से ऊपर मिट्टी डाल दी।
स्थानीय लोगों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने पंचायत उप प्रधान सुनील दत्त के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। पंचायत प्रधान किरण ठाकुर और अन्य प्रतिनिधियों ने विभाग के कनिष्ठ अभियंता को मौके पर बुलाकर समस्या से अवगत कराया।
उप प्रधान सुनील दत्त ने कहा कि इस तरह का अस्थायी डंगा खतरनाक है और किसी भी समय हादसा हो सकता है। स्थानीय निवासी नरेश कुमार, भीम सिंह और अनिल कुमार ने बताया कि इस जगह पर एक साल पहले पुलिया बनाने के लिए सामान मंगाया गया था, लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है।
पूर्व जिला परिषद सदस्य कंवर अजय सिंह उर्फ अजु ने भी इस सड़क के जल्द सुधार की मांग की है। विभाग के कनिष्ठ अभियंता अंकुश कौंडल ने कहा कि डंगे के लिए एस्टीमेट पहले ही बनाया जा चुका है और वह इस मामले में अपने उच्चाधिकारियों से बात करेंगे।
- Baglamukhi Ropeway: मंडी में बगलामुखी रोपवे जनता को समर्पित,1 घंटे में 600 यात्रियों को ले जाने की मिलेगी सुविधा
- Himachal News: विधायक दल की बैठक में सरकार के दो साल के समारोह की तैयारियों पर हुआ मंथन..!
- FD Interest Rates: सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं ये बैंक.!
- Insurance Shares: जानिए इंश्योरेंस शेयरों में निवेश के फायदे और जोखिम
- Health Insurance Stocks: प्रीमियम पर जीएसटी में कटौती की सिफारिश से हेल्थ इंश्योरेंस स्टॉक्स में तेजी..!
- Agniveer Bharti: 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र सुबाथू से चौथे बैच के 307 अग्निवीर पास आउट
- Share Market: जानिए GDP के खराब आंकड़ों के बावजूद शेयर बाजार में क्यों है धुआंधार तेजी.!
- Solan News: परमाणु-पट्टा मार्ग की बदहाली, सड़क सुधार की मांग तेज
-
Solan News: बद्दी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ट्रक से 35.2 किलो चुरापोस्त बरामद, आरोपी गिरफ्तार..!