Document

Himachal News: विधायक दल की बैठक में सरकार के दो साल के समारोह की तैयारियों पर हुआ मंथन..!

Himachal News: विधायक दल की बैठक में सरकार के दो साल के समारोह की तैयारियों पर हुआ मंथन..!

Himachal News: राजधानी शिमला के राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ में आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। विधायक दल की बैठक में राज्य सरकार के दो साल पूरे होने के कार्यक्रम पर चर्चा हुई। बता दें कि सुक्खू सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने का समारोह 11 दिसंबर, 2024 को बिलासपुर जिला के कहलूर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा।

kips1025

विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों ने बातचीत में कहा कि 11 दिसंबर को होने वाले समारोह में 25,000 से 30,000 लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। आज हुई बैठक में विधायकों ने 18,000 लोगों को कार्यक्रम में लाने की बात कही है।

इसके अलावा जिन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस विधायक नहीं है, वहां से भी लोगों को बिलासपुर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नजदीक से ज्यादा और दूर के क्षेत्रों से कम लोग आएंगे। सीएम ने कहा कि दो साल में हमारी सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन से आत्मनिर्भर हिमाचल की दिशा में कदम बढ़ाया, उसकी जानकारी बैठक में दी गई।

मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम सुक्खू ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। रोजगार के अवसर नहीं दिए। हमीरपुर चयन आयोग भ्रष्टाचार का अड्डा बना। इन सब बातों को भी जनता तक पहुंचाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के दो साला समारोह वाले दिन राजीव गांधी ई-टैक्सी योजना और सुख शिक्षा योजना को शुरू किया जाएगा। 11 दिसंबर से ही प्रदेश में गोबर खरीद योजना भी शुरू कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के समय के उपभोक्ताओं से पानी बिलों का एरियर नहीं लिया जाएगा। उपभोक्ताओं से सिर्फ प्रति मीटर 100 रुपये रखरखाव चार्ज लिया जाएगा।

सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल सरकार ने बीते 2 साल के कार्यकाल के दौरान 20,000 नई नौकरियां दी हैं। कोर्ट में जो मामले लंबित थे, उनका निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करवाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हिमाचल में पेंशन भी जारी कर दी गई है। सीएम ने कहा कि भाजपा की देनदारियों को हमारी सरकार ने चुकता किया। सीएम सुक्खू ने कहा कि हमारी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कृतसंकल्प है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube