Himachal News: राजधानी शिमला के राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ में आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। विधायक दल की बैठक में राज्य सरकार के दो साल पूरे होने के कार्यक्रम पर चर्चा हुई। बता दें कि सुक्खू सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने का समारोह 11 दिसंबर, 2024 को बिलासपुर जिला के कहलूर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा।
विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों ने बातचीत में कहा कि 11 दिसंबर को होने वाले समारोह में 25,000 से 30,000 लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। आज हुई बैठक में विधायकों ने 18,000 लोगों को कार्यक्रम में लाने की बात कही है।
इसके अलावा जिन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस विधायक नहीं है, वहां से भी लोगों को बिलासपुर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नजदीक से ज्यादा और दूर के क्षेत्रों से कम लोग आएंगे। सीएम ने कहा कि दो साल में हमारी सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन से आत्मनिर्भर हिमाचल की दिशा में कदम बढ़ाया, उसकी जानकारी बैठक में दी गई।
मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम सुक्खू ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। रोजगार के अवसर नहीं दिए। हमीरपुर चयन आयोग भ्रष्टाचार का अड्डा बना। इन सब बातों को भी जनता तक पहुंचाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के दो साला समारोह वाले दिन राजीव गांधी ई-टैक्सी योजना और सुख शिक्षा योजना को शुरू किया जाएगा। 11 दिसंबर से ही प्रदेश में गोबर खरीद योजना भी शुरू कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के समय के उपभोक्ताओं से पानी बिलों का एरियर नहीं लिया जाएगा। उपभोक्ताओं से सिर्फ प्रति मीटर 100 रुपये रखरखाव चार्ज लिया जाएगा।
सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल सरकार ने बीते 2 साल के कार्यकाल के दौरान 20,000 नई नौकरियां दी हैं। कोर्ट में जो मामले लंबित थे, उनका निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करवाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हिमाचल में पेंशन भी जारी कर दी गई है। सीएम ने कहा कि भाजपा की देनदारियों को हमारी सरकार ने चुकता किया। सीएम सुक्खू ने कहा कि हमारी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कृतसंकल्प है।
- Himachal Weather: प्रदेश में बारिश के लिए करना होगा और इंतजार, पढ़ें मौसम का हाल.!
- Himachal Weather: प्रदेश में बारिश के लिए करना होगा और इंतजार, पढ़ें मौसम का हाल.!
- FD Interest Rates: सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं ये बैंक.!
- Solan News: बद्दी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ट्रक से 35.2 किलो चुरापोस्त बरामद, आरोपी गिरफ्तार..!
- Amaran OTT Release Date Netflix: साई पल्लवी और सिवकार्थिकेयन की फिल्म जल्द स्ट्रीम होगी
- Himachal News: हिमाचल के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है केंद्र सरकार
-
Himachal News: हिमाचल में बनी 34 दवाएं गुणवत्ता परीक्षण में फेल..!