कसौली (हेमेंद्र कंवर)
Solan News: लोक निर्माण विभाग मंडल कसौली के तहत आने वाला परमाणु-पट्टा मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। सड़क के अधिकांश हिस्सों में मलबे के ढेर और डंगे न लगने के कारण यह मार्ग बेहद खतरनाक हो गया है। वाहन चालक, बसों में सफर करने वाले यात्री और स्कूली बच्चे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
रलीरुग में सड़क की स्थिति बेहद खराब
रलीरुग गांव के पास सड़क की हालत सबसे दयनीय है। 2023 में हुई भारी बारिश के कारण यहां सड़क के डंगे और पुलिया बह गए थे, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने अब तक इस समस्या का समाधान नहीं किया है। सड़क तंग होने के कारण बड़े वाहनों जैसे बसों और ट्रकों के चालक जान जोखिम में डालकर वाहन निकालते हैं। कई बार बड़े हादसे होने से बाल-बाल बचा गया है।
स्थानीय जनता में आक्रोश
ब्लॉक समिति सदस्य भगवान दास ने लोक निर्माण विभाग की सुस्त कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह मार्ग प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों के आवागमन का माध्यम है। लेकिन सड़क के खराब हालात के चलते बसों और ट्रकों के चालक एवं सवारियां अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।
