Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: बघाट बैंक का कर्ज न चुकाने पर खेम लाल गिरफ्तार, 2.10 करोड़ की देनदारी!

Solan News: बघाट बैंक का कर्ज न चुकाने पर खेम लाल गिरफ्तार, 2.10 करोड़ की देनदारी!

Solan News: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां बघाट बैंक से लिया गया कर्ज न चुकाने के चलते खेम लाल नाम के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खेम लाल, जो सपरून गुरुद्वारा पावर हाउस रोड, सोलन का निवासी है, ने व्यापारिक जरूरतों के लिए बैंक से कर्ज लिया था, लेकिन तय समय में उसे वापस करने में नाकाम रहा। इसकी वजह से बैंक ने उसे डिफॉल्टर घोषित कर दिया, और अब उस पर ब्याज समेत 2 करोड़ 10 लाख 65 हज़ार 893 रुपये की देनदारी बन गई है।

मामला तब गंभीर हुआ जब खेम लाल ने सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सोलन के कोर्ट में बार-बार भेजे गए नोटिसों का जवाब नहीं दिया। इस लापरवाही के चलते 17 अक्टूबर 2025 को कलेक्टर-कम-असिस्टेंट रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसाइटीज सोलन की अदालत ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। आज, 23 अक्टूबर 2025 को सपरून पुलिस चौकी की टीम ने कार्रवाई करते हुए खेम लाल को हिरासत में लिया और उसे कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  परवाणू: ई-वे बिल न भरने पर एक उद्योग को 8.79 लाख रुपए का लगाया जुर्माना

स्थानीय लोगों के बीच इस घटना ने हलचल मचा दी है, और लोग कर्ज की समय पर अदायगी को लेकर चर्चा कर रहे हैं। बैंक और कोर्ट की ओर से सख्ती दिखाए जाने से अन्य डिफॉल्टरों के लिए भी सबक बन सकता है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित द बघाट अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सख्त प्रतिबंध लगाए हैं। इस फैसले के तहत बैंक के ग्राहक अब अपने खातों से अधिकतम 10,000 रुपये तक ही नकद निकाल सकते। आरबीआई ने यह कदम बैंक के खराब वित्तीय हालात और कामकाज में अनियमितताओं के चलते उठाया है। ये प्रतिबंध 8 अक्टूबर 2025 से अगले छह महीनों के लिए लागू रहेंगे, जिसके बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  सोलन पुलिस ने ट्रक चालक से 2 किलो 450 ग्राम भुक्की की बरामद, मामला दर्ज
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now