Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

KIPS सनवारा को मिला ‘कसौली क्षेत्र का उभरता विद्यालय’ सम्मान, छात्रों ने ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हासिल किया देश में द्वितीय स्थान

KIPS सनवारा को मिला ‘कसौली क्षेत्र का उभरता विद्यालय’ सम्मान, छात्रों ने ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हासिल किया देश में द्वितीय स्थान

KIPS सनवारा: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा को द ट्रिब्यून द्वारा आयोजित हिमाचल अचीवर्स अवॉर्ड्स 2025 में ‘कसौली क्षेत्र का उभरता विद्यालय’ सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान विद्यालय के माननीय प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर के शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना का प्रतीक है। यह पुरस्कार हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री, विक्रमादित्य सिंह द्वारा प्रदान किया गया, जिसे विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर ने प्रबंध निदेशक की ओर से ग्रहण किया।

विद्यालय प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान विद्यालय की निरंतर प्रगति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा स्टाफ, विद्यार्थियों और अभिभावकों के निरंतर सहयोग का परिणाम है।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: सेंट बीर्स के छात्रो ने किया स्कूल का नाम रोशन

कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के नौनिहालों की राष्ट्रीय उपलब्धि: ज़ोन में प्रथम, देश में द्वितीय स्थान

वहीं कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा के मेधावी छात्र गीतांश गुलाटी (कक्षा 9) और दक्ष गिलोरिया (कक्षा 8) ने वर्ल्ड वाइल्ड विज़डम ग्लोबल चैलेंज की ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय तथा प्रदेश का नाम रोशन किया।

दोनों छात्रों ने हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए ज़ोन स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। पाँच चरणों वाली इस प्रतियोगिता में टीम ने उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और जम्मू–कश्मीर को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया।

इसके बाद दोनों विद्यार्थियों ने 18 नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी में उत्तर ज़ोन (हिमाचल–किप्स) की ओर से भाग लिया, जहाँ देश के पाँच क्षेत्रों—असम, गुजरात, केरल, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इसमें किप्स टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान अर्जित किया।

इसे भी पढ़ें:  लॉरेंस स्कूल, सनावर में एथलेटिक्स मीट में छात्रों और ओएस ने किया दमदार प्रदर्शन

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए WWF ने दोनों प्रतिभाशाली छात्रों—गीतांश और दक्ष—को

टीआई साइकिल्स का 12,000 रुपये का उपहार-वाउचर, तथा

राष्ट्रीय उद्यान की प्रायोजित शैक्षिक यात्रा
प्रदान की है।

विद्यालय प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य डॉ. राजीव गुलेरिया, तथा उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर ने छात्रों को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now