Solan News: प्रेस क्लब सोलन की कार्यकारिणी का विस्तार कर बुधवार देर शाम होटल पैरागॉन सोलन में आयोजित आभार पार्टी में सर्वसम्मति से घोषणा की गई। कार्यकारिणी में चीफ पैटर्न, प्रधान, महासचिव व कोषाध्यक्ष के अलावा करीब 30 सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। वरिष्ठ उपप्रधान पद पर मनमोहन वशिष्ठ को नियुक्त किया गया है, जो कि क्लब की गतिविधियों में लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं।
प्रेस क्लब की नवनियुक्त कार्यकारिणी में चीफ पैटर्न मुकेश कुमार, अध्यक्ष मनीष शारदा, महासचिव कीर्ति कौशल, कोषाध्यक्ष मोहिनी सूद, मुख्य सलाहकार अरविंद कश्यप, सलाहकार प्रताप भारद्वाज, मार्गदर्शक पंकज सूद व नवीन कुमार, अनुशासन कमेटी प्रभारी बलदेव चौहान, वरिष्ठ उपप्रधान मनमोहन वशिष्ठ, इवेंट डायरेक्टर पंकज सूद, संयोजक सतीश बंसल, सह-संयोजक जय ठाकुर, उपप्रधान प्रदीप चौहान व संदीप शर्मा, संगठन सचिव योगेश, प्रेस सचिव सौरभ शर्मा, सह सचिव भावना, अक्षय, मदन शर्मा, सचिव विशाल वर्मा, रितु भाखरु व सुनील कुमार, सह कोषाध्यक्ष वासु मदान, खेलकूद कमेटी हेड मनोज ठाकुर, सांस्कृतिक कमेटी हेड मनीष कुमार, मेडिकल कैंप व ब्लड डोनेशन प्रभारी प्रताप भारद्वाज नियुक्त किए गए।
इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्यों में सोम मेहता, दुलीचंद, रीना भाटिया, मदन हिमाचली, सुनील, अजय भाटिया, अमित पुंडीर, कृष्णभान, चुनीलाल व संजय राणा को शामिल किया गया। गौरतलब है कि मनमोहन वशिष्ठ कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम कर चुके है और वर्तमान में दैनिक जागरण के साथ सोलन जिला मुख्यालय में बतौर संवाद सहयोगी काम कर रहे हैं। इस अवसर पर चीफ पैटर्न मुकेश कुमार ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई दी और टीम भावना के साथ क्लब को आगे ले जाने की अपील की। वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कश्यप, सतीश बंसल व संदीप शर्मा ने क्लब के गठन के उद्देश्यों को दोहराया और प्रेस क्लब भवन निर्माण की दिशा में तेज़ प्रयासों की बात कही।
-
Himachal CBI Raid: MES का सहायक गैरीसन इंजीनियर 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
-
Baddi Slums Fire: बद्दी के टोल बैरियर के समीप आगजनी में 23 झुग्गियां जलकर राख, लाखों का नुकसान..!
-
Hydration Tips in Summer: शहनाज़ हुसैन ने बताया- गर्मियों में प्राकृतिक तरीके से खुद कैसे रखें हाइड्रेशन..!
-
Budh Gochar 2025: शत्रु चंद्रमा की राशि कर्क में 70 दिन तक रहेंगे बुध , जानिए किन राशियों पर पड़ेगा भारी असर और किसका है सुनहरा समय..!
-
International Yoga Day: भारतीय चिंतन और परंपरा का आधार रहा है योग-शास्त्र, सुंदरता को बढ़ाता है योग :- शहनाज हुसैन
- Prajasatta.com