बद्दी |
Solan News: नव आदर्श पब्लिक स्कूल कडुआना बद्दी मे नए साल की शुरुआत नई उमंग और उत्साह के साथ हुई। छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों जैसे नृत्य, लघु नाटिका, समूह नृत्य और विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया। शिक्षकों ने छात्रों की प्रशंसा की और उनकी सराहना की। छात्रों ने दिखाया कि आधुनिक जीवन में फेसबुक या अन्य इलेक्ट्रॉनिक साधनो का प्रभाव क्या है और कैसे फेसबुक हमारे जीवन को नष्ट कर रहा है।
स्मार्ट फोन और फेसबुक इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप चैट आदि के अत्यधिक उपयोग के कारण विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं। निदेशक हरदेव सिंह ने कहा कि यह लघु नाटिका विद्यार्थियों को अच्छी समझ और उपदेश देती है।
इस अवसर निदेशक हरदेव सिंह निर्देशक हरदेव सिंह ने कहा नए साल की शुरुआत खुशियों के संदेश के साथ कर रहे हैं और मैं समस्त विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ और आपके प्रियजनों के लिए यह साल शानदार और खूबसूरत रहे । आप दिन-प्रतिदिन और अधिक खुशियाँ प्राप्त करें एवं कार्यकारी निदेशक ममता सैनी, प्राचार्य विनय शर्मा और शिक्षक यशवीर सिंह, संजय, रेखा , मीना देवी, फूलन देवी और अन्य सभी शिक्षकों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और नए साल 2024 की शुभकामनाएं दीं।
Solan News: एडस रोग एव मानसिक स्वास्थ्य पर जन जगरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Hit And Run New Law: हिमाचल के कई जिलों में हांफे पेट्रोल पंप, बढ़ेगा पेट्रोल़-डीजल का संकट
उपलब्धि ! हिमाचल के मंडी की ललिता शर्मा भारतीय खेल प्राधिकरण की डिप्टी डायरेक्टर जनरल बनीं
वैष्णोदेवी जाने वालो के लिए बड़ी खबर: श्राइन बोर्ड ने लागू की नई व्यवस्था, अब पर्ची से नहीं कर पाएंगे दर्शन


